पलपल संवाददाता, जबलपुर, भोपाल. एमपी में आंधी-बारिश का दौर शुरु हो गया है, जिसे देखते हुए कहा जा रहा है कि एक दो दिन में मानसून की एन्ट्री हो जाएगी. आज उज्जैन, जबलपुर, सागर, नीमच व शाजापुर जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है. नीमच में आंधी से एक मकान पर टीनशेड उड़ गया.
खबर है कि आंधी के कारण उज्जैन के पास बेरछा व पीर अमरूद के बीच रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर गया. जिससे कई ट्रेन प्रभावित हुई है. भोपाल से चलकर दाहोद जाने वाली 19340 गाड़ी को बीच में रोकना पड़ा. करीब एक घंटे से गाड़ी रुकी है. जबलपुर में भी दोपहर के बाद मौसम बदलाव आया, जिसके चलते शहर के रांझी, गोपालपुर, जीसीएफ क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई. करीब 15 मिनट तक हुई बारिश से लोगों ने राहत महसूस की.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, आगर-मालवा, धार, बड़वानी, खरगोन, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, दमोह, पन्ना, सतना, मऊगंज, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट में भी तेज आंधी, गरज-चमक व हल्की बारिश होने की संभावना है. कहा जा रहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ी है. ऐसे में उम्मीद है कि अगले 2 दिन में मानसून मध्यप्रदेश में प्रवेश कर लेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

