केदारनाथ धाम में हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत सभी 7 लोगों की मौत, सीएम धामी ने जताया दुख

केदारनाथ धाम में हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत सभी 7 लोगों की मौत, सीएम धामी ने जताया दुख

प्रेषित समय :12:44:15 PM / Sun, Jun 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

देहरादून. उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि रविवार सुबह केदारनाथ रूट पर एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. इस हेलिकॉप्टर में पायलट समेत कुल सात लोग सवार थे. हादसे में सभी की मौत होने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये हेलिकॉप्टर आर्यन कंपनी का था. इससे पहले उत्तराखंड के एडीजी कानून व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन के बताया कि, गौरीकुंड में लापता हुआ हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर में सात लोग सवार थे.

खराब मौसम के चलते क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर

बताया जा रहा है कि ये हादसा गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण नारायण के बीच हुआ है. जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर के क्रैश हो गया. उत्तराखंड एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का कहना है कि ये हेलिकॉप्टर देहरादून से केदारनाथ जा रहा था लेकिन ये गौरीकुंड में अचानक लापता हो गया.

उत्तराखंड के सीएम धामी ने जताया हादसे पर दुख

केदारनाथ धाम में हेलिकॉप्टर क्रैश होने की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, जनपद रुद्रप्रयाग में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन और अन्य रेस्क्यू दल राहत और बचाव कार्यों में लगे हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-