Rail News: जबलपुर के रेल कोचिंग डिपो में तेज शंटिंग से डेड एंड क्षतिग्रस्त, जांच शुरू

Rail News: जबलपुर के रेल कोचिंग डिपो में तेज शंटिंग से डेड एंड क्षतिग्रस्त, जांच शुरू

प्रेषित समय :14:31:16 PM / Sun, Jun 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रेल मंडल के जबलपुर स्थिति कोचिंग डिपो में आज रविवार 15 जून की सुबह एक रेल एक्सीडेंट हो गया। यहां पर नये कोच को दो नंबर लाइन पर प्लेस करते समय तेज शंटिंग से नया कोच डेड एंड तक जा पहुंचा, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी लगते ही अधिकारी, आरपीएफ स्टाफ मौके  पर पहुंचकर मौका मुआयना कर रहा था.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह 10 बजे के लगभग कोचिंग काम्पलेक्स की ओर से एक इंजन धक्का देते हुए कुछ नये कोचों को 2 नंबर लाइन पर प्लेस कर रहा था, इसी दौरान धक्का कुछ अधिक लग गया, जिससे कोच डैड एंड  तक पहुंच गया और डैड एंड क्षतिग्रस्त हो गया।

रेल अधिकारी मौके पर

बताया जाता है कि जैसे ही घटना की जानकारी लगी रेल अधिकारी जिसमें स्टेशन डायरेक्टर संजय शर्मा, आरपीएफ के उपनिरीक्षक व अन्य स्टाफ, इंजीनियरिंग विभाग का स्टाफ मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि यह तो अच्छा था कि डैड एंड काफी मजबूत बना हुआ है, अन्यथा इससे कुछ मीटर आगे ही रेलवे के लिनेन डिपो है, जहां पर बड़ी संख्या में कर्मचारी कार्यरत हैं, जो बड़े हादसे का कारण बन सकता था.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-