MP: भोपाल RKDF यूनिवर्सिटी में सिकल सेल-थैलेसीमिया पर आयोजित किया गया जागरुकता अभियान

MP: भोपाल RKDF यूनिवर्सिटी में सिकल सेल-थैलेसीमिया पर आयोजित किया गया जागरुकता अभियान

प्रेषित समय :19:45:55 PM / Sun, Jun 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश एनसीसी बटालियन के एटीसी-वीआई कैम्प के दौरान आरकेडीएफ विश्वविद्यालय भोपाल में सिकल सेल व थैलेसीमिया जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस महत्वपूर्ण पहल का नेतृत्व डॉ रूबी खान, उप-निदेशक ब्लड सेल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश एवं लेफ्टिनेंट डॉ चंद्र बहादुर डांगी ने किया.

यह अभियान राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में प्रचलित इन आनुवंशिक रक्त विकारो-सिकल सेल एनीमिया व थैलेसीमिया की रोकथाम, प्रारंभिक जांच व प्रबंधन के लिए जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित रहा. ब्रिगेडियर अजीत सिंह, ग्रुप कमांडर भोपाल ग्रुप की ओर से कर्नल नितिन भावर, कमांडिंग ऑफिसर 12 मध्यप्रदेश बटालियन ने डॉ रूबी खान को इस प्रभावशाली सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियान के संचालन हेतु सम्मानित किया. अभियान के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स को सिकल मित्र के रूप में नामित किया गया.

जिन्हें अपने समुदायों में इस विषय पर जागरूकता फैलाने और स्वास्थ्य गतिविधियों में सहयोग प्रदान करने का दायित्व सौंपा गया. डॉ रूबी खान के नेतृत्व में एनएचएम व एनसीसी के संयुक्त प्रयासों से यह अभियान जमीनी स्तर पर इन बीमारियों से लडऩे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा. यह कार्यक्रम समुदाय-आधारित स्वास्थ्य जागरूकता व स्वस्थ मध्यप्रदेश के निर्माण में युवाओं की भूमिका को सशक्त रूप से प्रस्तुत करता है. इस आयोजन को अत्यंत सकारात्मक प्रतिसाद प्राप्त हुआ. यह जनस्वास्थ्य जागरूकता में एक अहम उपलब्धि के रूप में चिन्हित हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-