एमपी: आम बीनने गए तीन बच्चों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत, दो गंभीर घायल

एमपी: आम बीनने गए तीन बच्चों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मौत, दो गंभीर घायल

प्रेषित समय :14:34:33 PM / Sun, Jun 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

दमोह. जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के सिमरी बरौदा गांव में शनिवार शाम आम बीनने गए तीन बच्चों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई. वहीं दो बच्चे घायल हो गए. घायलों का हटा सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जानकारी के अनुसार 14 साल का अमित पिता नारायण अहिरवार अपने साथियों के साथ आम बीनने के लिए खेत में गया था. अचानक मौसम परिवर्तन होने लगा और तेज बारिश शुरू हो गई. अमित अपने साथी 15 वर्षीय मदन पिता कमोदा अहिरवार एवं 17 वर्षीय अनिल पिता बहादुर अहिरवार निवासी सिमरी के साथ आम बीन रहा था. तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वह झुलस गए. जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंचे, जहां मदन अचेत अवस्था में पड़ा मिला एवं दो बच्चे घायल मिले घायलों को निजी वाहन से सिविल अस्पताल हटा लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मदन को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मदन के सीने में बिजली गिरने के अलग से निशान देखे गए कपड़े क्षत विक्षत हो गए. पुलिस ने मर्ग जांच में लिया है.

करंट लगने से युवक की मौत

शनिवार शाम तेज आंधी चलने से हिंडोरिया थाना के टिकरी गांव में बिजली की केवल टूटकर एक युवक के ऊपर गिर गई. जिससे छोटू पिता नारायण ठाकुर को करंट लग गया. परिजन तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले को जांच में लिया है. परिजनों के बताए अनुसार छोटू खेत पर काम कर रहा था. तभी आंधी चलने के साथ बारिश होने लगी तो वह जाने लगा. इसी दौरान बिजली केबिल उसके ऊपर गिर गई. बता दें शनिवार शाम पूरे जिले में तेज आंधी चलने के साथ करीब तीन घंटे लगातार बारिश हुई है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली और तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. इसी आंधी तूफान के बीच आकाशीय बिजली गिरने के अलावा बिजली केबिल टूटने जैसी घटनाएं घटित हुईं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-