MP: जबलपुर में खेत से लौट रहे किसान की करंट लगने से मौत, गुस्साए परिजनों ने किया प्रदर्शन, लगाए आरोप

MP: जबलपुर में खेत से लौट रहे किसान की करंट लगने से मौत

प्रेषित समय :15:14:46 PM / Sun, Jun 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम लमती माढ़ोताल में किसान को उस वक्त करंट लग गया, जब वह खेत से अपने को लौट रहा था. घटना से गुस्साए परिजनों ने मौके पर धरना देकर प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि बिजली के तार टूटे हुए पड़े थे, जिसकी शिकायत कई बार विद्युत विभाग से की लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.

बताया गया है कि कटंगी निवासी सौरभ नामक युवक ग्राम लमती माढ़ोताल क्षेत्र में रिंकू पटेल के खेत में बीती शाम काम कर रहा था, इस दौरान तेज बारिश शुरु हो गई. सौरभ ने भी काम बंद किया और अपने घर के लिए रवाना हो गया. रास्ते में टूटे पड़े बिजली के तार पर सौरभ का पैर पड़ गया, जिससे करंट का झटका लगा और वह गिरकर छटपटाने लगा. किसान रिंकू पटेल ने जैसे ही सौरभ को जमीन पर पड़े देखा तो उठाकर अस्पताल ले गए.

जहां पर डाक्टरों ने सौरभ की हालत देखी प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल रेफर कर दिया. जहां पर देर रात किसान सौरभ की इलाज के दौरान मौत हो गई. सौरभ की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते परिजन व ग्रामीण एकत्र हो गए, जिन्होने जबलपुर-दमोह मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन शुरु कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि बिजली के तार टूटने की कई बार शिकायत की गई, इसके बाद भी किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते यह हादसा हुआ है. शव रखकर प्रदर्शन किए जाने की खबर मिलते ही पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया, इसके बाद लोगों ने प्रदर्शन समाप्त किया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-