पलपल संवाददाता, जबलपुर/नरसिंहपुर. एमपी के नरसिंहपुर में अपनी बहन की शादी में शामिल होने आए एयर फोर्स के जवान ऋषिकांत विश्वकर्मा को कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आई. घायल जवान उपचार के लिए जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पर देर रात ऋषिकांत की इलाज के दौरान मौत हो गई. आज सुबह ऋषिकांत की पार्थिक देह तिन्दनी गांव पहुंची, जहां पर नागपुर से आई एयरफोर्स की बटालियन ने सैन्य प्रोटोकाल के तहत अंतिम विदाई दी. इस दौरान परिजनों व सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे.
खबर है कि कर्नाटक के बेलगाम में पदस्थ एयरफोर्स में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन पर्सन के पद पर कार्यरत थे. जो बहन की शादी में शामिल होने नरसिंहपुर आए थे. पिछले दिन ऋषिकांत ठेमी थाना क्षेत्र के मलाह पिपरिया के पास बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. कार की टक्कर लगते ही वे मोटर साइकल सहित गिरकर घिसटते चले गए, जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आई. घायल ऋषिकांत को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया.
जहां पर ऋषिकांत की हालत को देखते हुए परिजन प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर ऋषिकांत की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. आज सुबह ऋषिकांत की पाॢथव देह तिरंगे में लिपटी हुई उनके तिन्दनी गांव पहुंची, जिसे देख परिजनों सहित गांव के सैकड़ों लोगों के आंखे नम हो गई. परिजनों का तो रो-रो कर बुरा हाल रहा. नागपुर से नागपुर से आई एयरफोर्स की बटालियन ने सैन्य प्रोटोकॉल के तहत अंतिम विदाई दी. सैकड़ों ग्रामीणों और परिजनों ने अंतिम दर्शन किए. परिजनों का कहना था कि ऋषिकांत देश सेवा के प्रति समर्पित थे. वे हमेशा अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता देते थे. वहीं पुलिस ने मामले में कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

