MP: सागर में दो गुटों के बीच टकराव, एक दूसरे पर किया हमला, फायरिंग

MP: सागर में दो गुटों के बीच टकराव, एक दूसरे पर किया हमला, फायरिंग

प्रेषित समय :17:59:28 PM / Sun, Jun 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, सागर. एमपी के सागर स्थित इतवारी टोरी में पुरानी रंजिश के चलते देर रात दो गुटों के बीच टकराव हो गया. जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला कर फायरिंग की है. हमले में एक युवक के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार इतवारी टोरी क्षेत्र में अरबाज कुरैशी, शादाब मंसूरी, वाजिद खान का इमरान व समीर के साथ पुराना विवाद चला आ रहा है. विवाद के चलते देर रात दोनों पक्षों के लोग एक बार फिर आमने सामने आ गए, जिसमें दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव कर हमला कर दिया. यहां तक कि फायरिंग कर दी. फायरिंग में अरबाज खान नामक युवक घायल हो गया. वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.

खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायल को तत्काल शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर युवक की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. वहीं पुलिस अब ने सीसीटीवी के फुटेज देखे जिससे पता चला कि झगड़े के बीच फायरिंग की गई है. पुलिस ने मामले में अरबाज, शादाब व इमरान को हिरासत में ले लिया है. वहीं घटना के बाद उपजे तनाव के माहौल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस की टीमें क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-