नोटों का प्रेमी बंदर, 500 नोट का बंडल लेकर पेड़ पर चढ़ा, करने लगा पैसों की बारिश

नोटों का प्रेमी बंदर, 500 नोट का बंडल लेकर पेड़ पर चढ़ा, करने लगा पैसों की बारिश

प्रेषित समय :14:08:43 PM / Mon, Jun 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. तमिलनाडु के मशहूर हिल स्टेशन कोडाइकनाल से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बंदर पेड़ की ऊंची टहनी पर बैठकर 500-500 के असली नोटों को नीचे फेंकता नजर आ रहा है. ये घटना कोडाइकनाल के मशहूर गुना केव्स इलाके की बताई जा रही है, जहां गर्मियों के सीजन में पांच लाख से ज्यादा टूरिस्ट घूमने पहुंचे हैं. 

इस मजेदार और चौंकाने वाली घटना की शुरुआत तब हुई जब कर्नाटक से आए कुछ पर्यटक वहां घूम रहे थे. तभी एक बंदर ने मौका देखकर उनके बैग से 500-500 के नोटों का एक बंडल चुरा लिया. सभी लोग हैरान रह गए और सोचा कि अब ये पैसे गए, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने सबको और चौंका दिया.

बंदर ने की नोटों की बारिश

बंदर बैग से बंडल लेकर सीधे पेड़ पर चढ़ गया और वहां बैठकर एक-एक करके नोटों को इंसानों की तरह निकालने लगा. पहले उसने कुछ नोटों को फाडऩे की कोशिश की, फिर उन्हें नीचे फेंकना शुरू कर दिया. वहां मौजूद एक पर्यटक ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो चुका है. वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आने शुरू हो गए. एक यूजर ने लिखा, 'बंदर को भी समझ आ गया कि नोटों की कोई वैल्यू नहीं रही.' वहीं कुछ लोगों ने शक जताया कि कहीं ये नकली नोट तो नहीं थे.

बंदरों की शरारतें

कोडाइकनाल में बंदरों की शरारतें कोई नई बात नहीं है. पहले भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिनमें बंदर टूरिस्ट्स का मोबाइल, चिप्स के पैकेट, पानी की बोतल या अन्य सामान छीनते हुए नजर आते हैं. लेकिन पैसे चुराकर पेड़ से फेंकने का यह मामला पहली बार सामने आया है, जिसने सबको हैरानी में डाल दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-