एमपी: स्टेयरिंग फेल होने से पलटी बस, 26 यात्री घायल, 10 गंभीर, चालक-कंडक्टर फरार

एमपी: स्टेयरिंग फेल होने से पलटी बस, 26 यात्री घायल, 10 गंभीर, चालक-कंडक्टर फरार

प्रेषित समय :14:11:38 PM / Tue, Jun 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

राजगढ. एमपी के राजगढ़ में माचलपुर रोड स्थित धतुरिया गांव के पास महादेव बस का स्टेयरिंग फेल हो गया. बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे में 26 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जीरापुर अस्पताल ले जाया गया.

इनमें से 10 से ज्यादा यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया. हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी. अचानक स्टेयरिंग लॉक होने से ये दुर्घटना हुई.

बस संचालक के खिलाफ जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार आर.पी. सिंह ठाकुर, एसडीओपी आनंद राय और टीआई प्रदीप गोलिया मौके पर पहुंचे. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने राहत कार्य शुरू कराया. प्रशासन ने बस संचालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

26 घायल, 10 गंभीर

हादसे में 26 लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. 10 घायलों को गंभीर स्थिति में अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है, जबकि 3 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.गंभीर रूप से घायल लोगों में 15 वर्षीय बुलबुल राजपूत निवासी राजपुरा, 65 वर्षीय जुबेदा बानो रजाक निवासी भालता, और 55 वर्षीय भंवरी बाई मेवाड़े निवासी जीरापुर शामिल हैं. चिकित्सकों के अनुसार इन तीनों की स्थिति चिंताजनक है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-