बांसवाड़ा (व्हाटसएप- 6367472963).
समर्पित 51 बहनों की सुंदर पहल.... महावीर इंटरनेशनल माही वीरा केंद्र, पतंजलि योग समिति की 51 समर्पित वीराओ और योगिनी बहनों ने अनूठा और प्रेरणादायक संकल्प लिया है- 1 रु. हर दिन, सैनिकों के नाम.
इस पहल के अंतर्गत सभी सदस्य बहनों ने साल भर के 365 रुपए यानी प्रतिदिन 1 रु, राष्ट्र के वीर सपूतों के सम्मान में 18,615 रुपए का डीडी जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव को भेंट किया है.
केंद्र की अध्यक्ष भुवनेश्वरी मालोत ने कहा कि- यह मात्र राशि नहीं, बल्कि उनके प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता की अभिव्यक्ति है, जो हम सभी भारतीयों के दिल में हमारे देश के रक्षक सैनिकों के प्रति है.
मां भारती के इन वीर सपूतों को सलाम करते हुए माही वीरा केंद्र की बहनों ने यह दिखाया है कि- सेवा और सम्मान के लिए बड़े साधनों की नहीं, बड़े दिल की जरूरत होती है.
यह पहल केवल आर्थिक सहयोग ही नहीं है, बल्कि एक संदेश भी है कि- हम अपने सैनिकों के त्याग को कभी नहीं भूल सकते.
महावीर इंटरनेशनल माही वीरा केंद्र इस योगदान को सही मंच पर पहुंचा कर सैनिक के कल्याण कार्यों में सहयोग करेगा।
इस कार्य में उपाध्यक्ष बीना गुप्ता, उषा मखीजा, दीपिका जैन, संरक्षक आशा मित्तल, संध्या लोकवाणी, सुधा तलवाड़िया, ऋषि कन्या व्यास, शशि कला जैन, विजयबाला सेठिया, अलका जैन, उषा पोरवाल, विमला कोठारी, रमिला गामोथ, दर्शिका दोसी, कल्पना डिंडोर, साधना गुप्ता, उमा राव, बिंदु त्रिवेदी, दीपा दवे, संध्या चंचावत, निशा दोसी, आशा भावसार, वर्षा मालोत, नरेंद्र चौधरी, आशा भावसार, अनुराग सिंघवी का विशेष सहयोग रहा!
महावीर इंटरनेशनल माही वीरा केंद्र का अनोखा अभियान- प्रतिदिन एक रुपया सैनिकों के नाम!
प्रेषित समय :14:19:44 PM / Tue, Jun 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर