रायपुर. छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए राहतभरी खबर है. जल संसाधन विभाग ने बालोद जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड में स्थित कुआगोंदी व्यपवर्तन नहर के सुधार और लाइनिंग कार्यों के लिए 2 करोड़ 93 लाख 83 हजार रुपये की मंजूरी दी है. इस परियोजना के पूरा होते ही 276 हेक्टेयर में प्रस्तावित सिंचाई क्षेत्र में 165 हेक्टेयर भूमि को निश्चित रूप से सिंचाई सुविधा मिल सकेगी.
इस फैसले से इलाके के किसानों को न सिर्फ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, बल्कि फसल उत्पादन में भी वृद्धि की उम्मीद है. परियोजना की निगरानी एवं क्रियान्वयन की जिम्मेदारी रायपुर स्थित महानदी गोदावरी कछार के मुख्य अभियंता को दी गई है, जिन्हें मंत्रालय स्थित महानदी भवन से प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है.
इस योजना से न सिर्फ खेतों को पानी मिलेगा, बल्कि स्थानीय ग्रामीणों के जीवन में भी नया उजाला आएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

