नई दिल्ली. भारतीय रेलवे में बड़ा विस्तार होने जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है कि देशभर में जल्द 150 नई पैसेंजर ट्रेनें शुरू की जाएगी, जिससे छोटी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.
इन नई ट्रेनों के साथ ही पहले से चल रही पैसेंजर ट्रेनों को भी आधुनिक रूप दिया जाएगा और रेलवे ने अब तक 1200 अतिरिक्त जनरल कोच जोड़ दिए हैं. इससे भीड़भाड़ कम करने और आम यात्रियों को सस्ती यात्रा का विकल्प देने में मदद मिली है. रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे जल्द ही 100 नई मेन लाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट्स (ईएमयू) और 50 नई नमो भारत एसी ट्रेनें शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है. ये घोषणा उन्होंने हरियाणा के मानेसर में भारत के सबसे बड़े गति शक्ति मल्टी मोडल कार्गो टर्मिनल के शुभारंभ अवसर पर की.
रेल मंत्री के अनुसार, नई मेमू ट्रेनें 16 और 20 कोच की होंगी, जबकि मौजूदा ट्रेनें सामान्यत: 8 या 12 कोच वाली होती हैं. इसका उद्देश्य क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करना और यात्रियों की बढ़ती संख्या को समायोजित करना है. साथ ही, टिकट बुकिंग प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए नया टिकटिंग सिस्टम भी लागू किया जा रहा है.
गौरतलब है कि अहमदाबाद-भुज और पटना-जयनगर के बीच शुरू की गई नमो भारत एसी ट्रेनों को यात्रियों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है. इसी के मद्देनजर, अब 50 और एसी ट्रेनों को नेटवर्क में जोड़ा जाएगा. रेलवे के इस कदम से छोटे रूट्स पर यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को न केवल बेहतर सेवा मिलेगी बल्कि भीड़ भाड़ से भी राहत मिलेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-


