NSIT-IFSCS द्वारा अपराध स्थल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

NSIT-IFSCS द्वारा अपराध स्थल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

प्रेषित समय :17:39:12 PM / Wed, Jun 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अहमदाबाद (व्हाट्सएप- 6367472963). नरनारायण शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी – इंस्टीट्यूट ऑफ फोरेंसिक साइंस एंड साइबर सिक्योरिटी (NSIT-IFSCS), जेतलपुर अहमदाबाद द्वारा 18 जून से 20 जून, 2025 तक “अपराध स्थल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी” विषय पर एक तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. 

संस्थान के कैंपस डायरेक्टर संजय शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिनिधियों, पुलिस अधिकारियों और विधि विशेषज्ञों को अपराध स्थल के वैज्ञानिक एवं विधिसम्मत दस्तावेजीकरण में दक्ष बनाना है.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में निदेशक, अभियोजन, गुजरात सरकार अंबालाल पटेल मुख्य अतिथि के रूप में संभागियों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे . प्रतिभागी व्याख्यानों और प्रायोगिक सत्रों के माध्यम से यह सीखेंगे कि सटीक दृश्य दस्तावेजीकरण किस प्रकार साक्ष्यों को संरक्षित करता है, घटनाओं की पुनर्रचना में सहायता करता है और न्यायालय में उसकी स्वीकृति सुनिश्चित करता है.

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम NSIT-IFSCS की देशभर में फोरेंसिक शिक्षा और व्यावसायिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. 

ध्यान रहे, नर नारायण शास्त्री इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एवं इससे संबद्ध संस्थाओं द्वारा संस्थान के चेयरपर्सन शास्त्री आत्मप्रकाश स्वामी, ट्रस्ट के अध्यक्ष शास्त्री पुरुषोत्तम प्रकाश स्वामी, उपाध्यक्ष धर्मेश वंडरा तथा बोर्ड ऑफ गवर्नस के विद्वान सदस्यों के मार्गदर्शन व निर्देशानुसार में नियमित रूप से नवाचार और नवीन तकनीकी से जुड़े  आमुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधि नवाचारों से अवगत तथा अपडेट रहे l देश की अग्रणी शिक्षण संस्थानों में सम्मिलित नर नारायण शास्त्री  इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी जेतलपुर, अहमदाबाद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में समग्र शैक्षिक विकास के सतत प्रयास जारी हैं l

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-