MP: जबलपुर में हुई चाकूबाजी में युवक की मौत, इंदिरा मार्केट क्षेत्र में घटना

MP: जबलपुर में हुई चाकूबाजी में युवक की मौत, इंदिरा मार्केट क्षेत्र में घटना

प्रेषित समय :19:47:38 PM / Wed, Jun 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित इंदिरा मार्केट के पास छीना झपटी में हुई चाकूबाजी में सौरभ नामक युवक की मौत हो गई. इस मामले में सिविल लाइन पुलिस की सूचना पर पहुंची घमापुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम किया है. घमापुर पुलिस का कहना है कि मामले की अग्रिम विवेचना के लिए केस डायरी जल्द ही सिविल लाइन थाना भेजी जाएगी.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार घमापुर क्षेत्र में  रहने वाला मामू उर्फ सौरभ कुचबंधिया शराब के नशे में चाकू लेकर इंदिरा मार्केट क्षेत्र में इधर से उधर घूम रहा था. इस दौरान सौरभ का किसी बात को लेकर अपने भाई से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हो गई, इस बीच सौरभ ने चाकू चलाने की कोशिश की जिसपर दोनों भाईयों के बीच छीना झपटी हो गई और चाकू सौरभ को ही लग गया. चाकू लगने से घायल सौरभ को उसका भाई सुरजीत जिला अस्पताल लेकर पहुंचा. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर सौरभ को मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था. इधर सौरभ के परिजन और परिचित घायल को मेडिकल न ले जाकर अपने घर ले गए.

घर में देर रात सौरभ की मौत हो गई. सौरभ की मौत के बाद सिविल लाइन पुलिस ने घमापुर पुलिस को संबंधित मामले की जानकारी दी. पीएम नहीं कराने पर अड़े चौधरी मोहल्ला में सौरभ की मौत हो जाने की सूचना घमापुर पुलिस को मिली. परिजन पहले पुलिस को गोलमोल जवाब देते हुए पोस्टमार्टम नहीं कराने बात पर अड़े रहे. पुलिस की समझाइश के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि मृतक सौरभ कुचबंधिया का परिवार मूलत: पिपरिया का रहना वाला है. सौरभ सहित उसके अन्य भाई ट्रेनों में ककड़ी, चना, मूंगफली आदि बेचने का कार्य करते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब के नशे में भाईयों के बीच हमेशा विवाद होता रहता था. पुलिस का कहना है कि इंदिरा मार्केट के पास हुई घटना में एक युवक घायल हुआ था. प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे घमापुर थाना क्षेत्र स्थिति अपने घर ले गएए जहां सौरभ की मौत हो गई. सौरभ की मौत के बाद घमापुर पुलिस को मामले की सूचना दी गई है. मामले की हर स्तर पर जांच की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-