तेहरान. ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने तेल अवीव में सैन्य खुफिया और मोसाद फैसिलिटी सहित प्रमुख इजरायली खुफिया स्थलों पर हमले किए. वहीं, इजरायली वायु सेना ने कहा कि उसने पश्चिमी ईरान में हवाई हमलों की एक नई शुरुआत की है. ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने इजराइल के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया.
अयातुल्ला खामेनेई ने एक्स पर लिखा- जंग शुरू होती है. हम आतंकी इजराइल को कड़ा जवाब देंगे. उन पर कोई दया नहीं दिखाएंगे. इस ऐलान के बाद ईरान ने इजरायल पर 25 मिसाइलें दागीं. ईरानी मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, ईरान की सैन्य शाखा IRGC (इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स) ने कहा कि बुधवार सुबह इजराइल पर फतह मिसाइल किया गया है. यह पहली बार है जब इस जंग में फतह-1 का इस्तेमाल किया गया है.
ईरानी सरकारी मीडिया के अनुसार, आईआरजीसी ने कहा कि उसके एयरोस्पेस बल ने तड़के एक "प्रभावी अभियान चलाया, जिसमें उसने इजरायल की 'अत्यधिक एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम को भेद दिया. एलिट फोर्स ने दावा किया कि हमलों में विशेष रूप से इजरायली सेना के अमन मुख्यालय और मोसाद से संबंधित हत्या अभियानों की योजना बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सुविधा को निशाना बनाया गया. इस बीच वॉशिंगटन स्थित एक ह्यूमनराइट्स ग्रुप ने दावा किया है कि ईरान में मौत का आंकड़ा अब 600 से अधिक हो चुका है. जबकि 1,326 लोग घायल हुए हैं.
सद्दाम जैसा अंजाम भुगतने की चेतावनी
इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई पर इजरायली नागरिकों के खिलाफ युद्ध अपराध करने का आरोप लगाया. उन्होंने चेतावनी दी कि खामेनेई का हश्र इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन जैसा हो सकता है, जिन्हें अमेरिकी सैनिकों ने पकड़ा और मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए फांसी दी थी. इजरायल के वाईनेट समाचार ने कैट्ज के हवाले से कहा, मैं ईरानी तानाशाह को युद्ध अपराध जारी रखने और इजरायली नागरिकों पर मिसाइलें दागने के खिलाफ चेतावनी देता हूं. उन्हें (खामेनेई को) याद रखना चाहिए कि ईरान के पड़ोसी देश के तानाशाह के साथ क्या हुआ था, जो इजरायल के खिलाफ इस रास्ते पर चला गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-