पलपल संवाददाता, सागर. एमपी के सागर स्थित ग्राम खतौली देवरी में देर रात पारिवारिक रंजिश के चलते एक युवक को सिर में गोली मार दी गई. युवक को गंभीर हालत में स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. जहां पर युवक की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है.
पुलिस अधिकारियों के ग्राम खतौली निवासी नितिन उम्र 21 वर्ष पिता प्रहलाद सिंह राजपूत व भूपेंद्र सिंह के बीच लम्बे समय से पारिवारिक रंजिश चल रही है. बीती देर रात दोनों पक्ष फिर आमने सामने हो गए. दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के साथ गाली गलौज शुरु कर दी.
इस बीच भूपेंद्र सिंह के पक्ष ने फायरिंग शुरु कर दी, जिसके चलते दो गोली नितिन के सिर पर लगी. गोली चलते ही अफरातफरी मच गई. इस बीच घायल नितिन को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फिर बुंदेलखंड मेडिकल कालेज भेजा गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया. वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक युवक को हिरासत में ले लिया है. वहीं अन्य को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

