छत्तीसगढ़ : कांकेर में 2 नक्सली मारे गये, 1 महिला नक्सली का शव और हथियार बरामद, मुठभेड़ जारी

छत्तीसगढ़ : कांकेर में 2 नक्सली मारे गये, 1 महिला नक्सली का शव और हथियार बरामद, मुठभेड़ जारी

प्रेषित समय :13:08:12 PM / Fri, Jun 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच सुबह से मुठभेड़ चल रही है, जिसमें 2 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. एक महिला नक्सली का शव और हथियार बरामद किया गया है. मारी गई महिला नक्सली की अभी पहचान नहीं हो पाई है. मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है. दोनों ओर से फायरिंग जारी है. मामला जिले के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र का है.

कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. एसपी के मुताबिक ष्ठक्रत्र (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम को छोटे बेठिया इलाके के आमाटोला और कलपर के बीच जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसपर ष्ठक्रत्र और क्चस्स्न की संयुक्त टीम को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया. मुठभेड़ वाला इलाका माड़ से सटा है. इस इलाके में जवानों ने सबसे ज्यादा नक्सलियों को नुकसान पहुंचाया है.

इसी इलाके में मारे गए थे 29 नक्सली

छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के ग्राम कलपर में 2024 में हुई मुठभेड़ के दौरान 29 नक्सली मारे गए थे, जिसमें कई बड़े कैडर के नक्सली शामिल थे. पुलिस की सयुक्त टीम ने एक बार फिर इसी इलाके में ऑपरेशन लॉन्च किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-