पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के सिवान पहुंचे. जहां उन्होंने 5900 करोड़ रुपये की कई विकास परियोनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी के साथ मंच पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मौजूद रहे. पीएम मोदी सुनने के लिए भारी संख्या में लोग रैली में शामिल हुए.
बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में पीएम मोदी लगातार बिहार के दौरे पर जा रहे हैं और राज्य को लगातार विकास परियोजनाओं का तोहफा दे रहे हैं. इससे पहले 29 और 30 मई को भी पीएम मोदी बिहार के दौरे पर पहुंचे थे. जहां पीएम मोदी ने अपने दौरे के पहले दिन पटना में एक रोड शो किया जबकि उसके अगले दिन यानी 30 मई को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित किया था.
पीएम मोदी ने इस परियोजनाओं का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के सिवान में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया उनमें 8 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया. जिनमें दीघा एसटीपी और सीवरेज नेटवर्क, कंकड़बाग एसटीपी और सीवरेज नेटवर्क, मोकामा आई एंड डी और एसटीपी, फतुहा आई एंड डी और एसटीपी, बेगूसराय एसटीपी और सीवरेज नेटवर्क, बख्तियारपुर आई एंड डी और एसटीपी, वैशाली-देवरिया के बीच 29 किमी नई रेल लाइन, हाजीपुर-सगौली 148 किमी नई रेल लाइन शामिल हैं.
बिहार आपके आने का इंतजार करता है- डिप्टी सीएम
बिहार के सिवान में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, मैं प्रधानमंत्री मोदी को एक बार फिर धन्यवाद देना चाहता हूं कि वे नमामि गंगे के माध्यम से यहां 6 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी, आप बिहार आते रहिए. आप जब भी आते हैं, बिहार को सौगात देकर जाते हैं. बिहार आपके आने का इंतजार करता रहता है.
आरजेडी-कांग्रेस की करतूतें, इनके कारनामे बिहार विरोधी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि ये सभी प्रोजेक्ट गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों का जीवन और बेहतर बनाएंगे. आरजेडी-कांग्रेस की करतूतें, इनके कारनामे बिहार विरोधी हैं. निवेश विरोधी हैं, जब भी अपने मुंह से ये लोग विकास की बात करते हैं तो लोगों को दुकान, कारोबार, उद्योग-धंधे सबमें ताले लटकते नजर आते हैं. इसलिए ये बिहार के नौजवानों के दिन में कभी भी जगह नहीं बना पाए, ये लोग बेहाल इंफ्रास्ट्रक्चर, माफियाराज, गुंडाराज और भ्रष्टाचार के पोषक रहे हैं.
मैं बिहारवासियों को विश्वास देने आया हूं
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, बिहारवासियों को विश्वास देने आया हूं, हमने भले बहुत कुछ किया हो, करते रहे हैं करते रहेंगे, लेकिन इतने से शांत होकर के चुप रहने वाला मोदी नहीं है, अब बहुत हो गया, बहुत कर लिया, जी नहीं मुझे तो बिहार के लिए और भी बहुत कुछ करना है. आपके लिए करना है. यहां के गांव-गांव के लिए करना है. यहां के घर-घर के लिए करना है. यहां के हर नौजवान के लिए करना है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर मैं बीते 10-11 साल की बात करूं तो इन दस वर्षों में बिहार में करीब 55 हजार किमी ग्रामीण सड़कें बनी हैं, डेढ़ करोड़ से ज्यादा घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ा गया है. डेढ़ करोड़ घरों को पानी का कनेक्शन दिया गया है
बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाई एनडीए सरकार- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बिहारी भाई बहन कठिन से कठिन परिस्थिति में काम करके दिखाते हैं, वो कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करते, लेकिन पंजे और लालटेन वालों ने मिलकर बिहार के स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई, इन लोगों ने ऐसी लूठ खसोट मचाई कि गरीबी बिहार का दुर्भाग्य बन गई. अनेक चुनौतियों को पार करते हुए नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार को विकास की पटरी पर वापस लाई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-