उत्तरकाशी. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. उत्तरकाशी के ओडाटा गांव में एक घर की दिवार गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. दीवार के गिरने के बाद आनन-फानन में एसडीआरएफ और पुलिस को फोन किया गया. सूचना पाकर दोनों टीमें मौके पर पहुंची. राहत-बचाव कार्य शुरू किया लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी और चारों लोगों की मौत हो चुकी थी.
दरअसल, गुरुवार रात करीब दो बजे उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के तहत आने वाले ओडाटा गांव के मोरा तोक स्थित गुजर बस्ती में यह दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में घर की एक दीवार गिरी और उसके नीचे एक ही परिवार के चार लोग दब गए. उनकी चीखें निकल गईं. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
स्थानीय लोगों ने लोगों को बचाने की कोशिश की और इसी क्रम में उन्होंने पुलिस को फोन किया. इसके बाद एसडीआरएफ को भी घटनाक्रम की जानकारी दी गई. फोन कॉल के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसमें तहसीलदर मोरी जब्बर सिंह असवाल, राजस्व उप निरीक्षक, एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) और पुलिस टीम शामिल थी. इन्होंने दीवार के मलबे में दबे लोगों को बचाने का अभियान शुरू किया.
हालांकि, ये कोशिश काम नहीं आई. दीवार के मलबे में दबे लोगों को निकाले जाने तक जान जा चुकी थी. मौत की खबर से पूरे इलाके में सन्नाटा फैल गया. पूरा गांव गम में डूब गया. परिवार में चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों की आंखों में अलग तरह का डर दिख रहा था.
कौन है पीडि़त परिवार?
गुरुवार रात करीब दो बजे गुलाम हुसैन अपने मकान में सो रहे थे. तभी अचानक उनक मकान की दीवार गिर गई. इससे घर में सो रहे परिवार के 4 सदस्य मलबे में दब गए. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इस हादसे में घर के बेटे गुलाम हुसैन (26 वर्ष), उनकी पत्नी रुकमा खातून (23 वर्ष), पुत्र आबिद (3 वर्ष) और 10 माह की पुत्री सलमा की जान चली गई.
पुलिस कर रही मामले की जांच
तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल ने घटना की पुष्टि की और बताया कि राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था, लेकिन दुर्भाग्य से चारों सदस्यों को नहीं बचाया जा सका. उन्होंने बताया कि दीवार गिरने की वजह अभी मालूम नहीं है. हालांकि, इलाके में हुई हालिया भारी बारिश व मकान की स्थिति को एक संभावित कारण के रूप में देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-



