लंदन. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के लिए जब सिक्का उछला, तो गिरा मेजमान कप्तान बेन स्टोक्स के पक्ष में. जहां, उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, मेहबान भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेगी. आइए आपको दोनों टीमों की प्लेइंग-11 के बारे में बताते हैं.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
साई सुदर्शन को मिली डेब्यू कैप
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतर रही है. इस मैच में साई सुदर्शन को डेब्यू कैप सौंपी गई है, वह 20 जून को भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 6वें खिलाड़ी बन गए हैं. वह भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 317वें प्लेयर हैं.
ऐसा रहा है टॉस का रिकॉर्ड
इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जाने वाले हेडिंग्ले टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. वहीं, इस मैदान के टॉस रिकॉर्ड्स पर गौर करें, तो पिछले 6 टेस्ट में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम विजयी रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-