MP के बीना में राज्यरानी एक्सप्रेस के टॉयलेट में मिला नवजात, सागर में जीआरपी को दी सूचना, कोई नहीं पहुंचा

MP के बीना में राज्यरानी एक्सप्रेस के टॉयलेट में मिला नवजात

प्रेषित समय :16:59:06 PM / Sat, Jun 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सागर. मध्य प्रदेश के दमोह से भोपाल तक चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस के जनरल कोच के एक नवजात बच्चा मिलने से हड़कंप मचा रहा, यात्रियों ने सागर स्टेशन के पास बच्चे को देखा और 139 हेल्पलाइन पर सूचना दी, लेकिन सागर और खुरई स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने कोई कार्रवाई नहीं की.

बच्चा करीब एक घंटे तक बिना देखभाल के ट्रेन में पड़ा रहा. बीना स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने कार्रवाई की. आवाज संस्था की महिला सदस्य की मदद से नवजात को बाहर निकाला गया. बच्चे को तुरंत बीना सिविल अस्पताल ले जाया गया.

साधारण कपड़े में लिपटा शिशु डॉक्टरों की जांच में स्वस्थ पाया गया. बीना में शिशु रोग विशेषज्ञ और उचित संसाधन नहीं होने के कारण बच्चे को सागर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया.

जीआरपी बीना के एएसआई सुभाष मिश्रा के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. बच्चे की पहचान और उसकी मां के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. यह सवाल अब भी बना हुआ है कि 139 हेल्पलाइन पर सूचना मिलने के बाद भी सागर और खुरई स्टेशन पर तैनात सुरक्षा बलों ने कार्रवाई क्यों नहीं की.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-