रेवांचल में फर्जी टीटीई गिरफ्तार, यात्रियों से कर रहा था अवैध वसूली, कटनी जीआरपी को सौंपा

रेवांचल में फर्जी टीटीई गिरफ्तार, यात्रियों से कर रहा था अवैध वसूली, कटनी जीआरपी को सौंपा

प्रेषित समय :19:03:43 PM / Sun, Jun 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रीवा/कटनी. रीवा से भोपाल जा रही रेवांचल एक्सप्रेस में एक फर्जी टीटी को यात्रियों ने जनरल बोगी में अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथों पकड़ा. यात्रियों ने उसे कटनी जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) के हवाले कर दिया है.

रीवा के हरिहरपुर निवासी यात्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि शनिवार रात वे रेवांचल एक्सप्रेस की जनरल बोगी से भोपाल जा रहे थे. तभी एक युवक बोगी में आया, जिसने खुद को टीटीई बताते हुए एक फर्जी आईडी कार्ड दिखाया. इसके बाद वह यात्रियों के टिकट चेक करने लगा.

अभिषेक के अनुसार, वह युवक नशे की हालत में लग रहा था और जनरल बोगी में जिन यात्रियों के पास टिकट नहीं था, उनसे पैसे वसूल रहा था उसने कई यात्रियों से पैसे वसूल भी लिए थे. जब यात्रियों को उस पर शक हुआ और उससे पूछताछ शुरू की गई तो वह घबरा गया. इसी दौरान ट्रेन में मौजूद जीआरपी कर्मचारियों को बुलाया गया और युवक को उनके हवाले कर दिया गया. फिलहाल, आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है.

यात्रियों के पैसे वापस किए गए

युवक के पास से यात्रियों से वसूले गए पैसे भी जब्त किए गए, जिन्हें बाद में यात्रियों को लौटा दिया गया. कटनी जीआरपी युवक को अपने साथ ले गई है और उससे पूछताछ जारी है. रीवा रेलवे पुलिस के टीआई आर.एस. ठक्कर ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कहा, आपके माध्यम से यह मामला संज्ञान में आया है. हम इसकी जांच करेंगे और कटनी जीआरपी से जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-