मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका की भर्ती होगी, 19500 पद रिक्त, जबलपुर में कार्यकर्ता के 35, सहायिका के 422 पद भरे जाएगें

मध्यप्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका की भर्ती होगी, 19500 पद रिक्त, जबलपुर में कार्यकर्ता के 35, सहायिका के 422 पद भरे जाएगें

प्रेषित समय :16:23:11 PM / Sun, Jun 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस वर्ष आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 19 हजार  500 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 2027 व सहायिका के 17477 पद भरे जाएगें. जबलपुर में कार्यकर्ता के लिए 35 पद व सहायिका के लिए 422 पदों पर भर्ती होगी. विभाग ने इन पदों पर भर्ती के लिए 10 दिन के भीतर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक आवेदकों को एमपी ऑनलाइन द्वारा तैयार किए गए चयन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों, किसान, गरीब, युवा, महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा 11 हजार 400 पदों पर कर्मचारियों का चयन किया गया है. इनमें से 4000 पदों पर पात्र उम्मीदवारों के चयन के बाद इनकी पोस्टिंग की प्रक्रिया भी हो चुकी है. शेष 7400 पदों के लिए यह प्रक्रिया अंतिम स्तर पर जारी है. मुख्यमंत्री डॉण् यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 3756 पदों पर भी पोस्टिंग की जा चुकी है. महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया के गृह जिले झाबुआ में आंगनबाड़ी सहायिका के सबसे अधिक 890 पद रिक्त हैं.

इसके बाद 839 पद अलीराजपुर में खाली हैं. जिस पर महिलाओं को नियुक्ति दी जाएगी. इसी तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सबसे अधिक पद 95 पद शिवपुरी जिले में और 66 पद सागर जिले में हैं. इसी तरह जबलपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 35 व सहायिकाओं के 422 पद भरें जाएगे. विभाग द्वारा कहा गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले के पास हायर सेकेंडरी की शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य है. आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. विभाग के संचालनालय संयुक्त संचालक कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय, बाल विकास परियोजना अधिकार कार्यालय में कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए एक जनवरी 2025 की स्थिति में आयु 18 से 35 साल होनी चाहिए. जिस गांव या नगरीय क्षेत्र के वार्ड में पद भरा जाना है. आवेदन करने वाले का ग्रामीण क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम में और शहरी या नगरीय क्षेत्र में उसी वार्ड की निवासी होना अनिवार्य है. अन्य ग्राम या वार्ड की महिला आवेदन के लिए पात्र नहीं होगी. जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों के रिक्त पदों के लिए प्रक्रिया अपनाई जा रही है. उनके संबंध में यदि कलेक्टर, अपर कलेक्टर, संभाग आयुक्त, अपर आयुक्त के न्यायालय या उच्च न्यायालय में कोई प्रकरण चल रहा है या भर्ती प्रक्रिया के दौरान कोई प्रकरण सामने आता है तो न्यायालय का निर्णय अंतिम होगा. चयन और नियुक्ति न्यायालय के निर्णय के अधीन रहेगी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-