झारखंड प्रदेश के अरगड्डा क्षेत्र के गिद्दी सी कोलियरी के लोकल सेल में सीबीआई का छापा

झारखंड प्रदेश के अरगड्डा क्षेत्र के गिद्दी सी कोलियरी के लोकल सेल में सीबीआई का छापा

प्रेषित समय :19:27:30 PM / Tue, Jun 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ रांची 

झारखंड प्रदेश के रामगढ़ जिले के अरगड्डा क्षेत्र के गिद्दी सी कोलियरी में लोकल सेल के मुद्दे पर सीबीआई ने आज छापेमारी शुरू की है.इस सेल से जुड़े चार लोगों से सीबीआई फिलहाल पूछताछ कर रही है. वहीं आज सुबह से इस मामले की गहन जांच पड़ताल भी जा रही है.

आज सुबह जैसे ही गिद्दी सी में सीबीआई  की टीम ने दस्तक दी वैसे ही अरगड्डा क्षेत्र और बरका सयाल क्षेत्र में हड़कंप मच गईl गौरतलब हो कि सीबीआई लगातार कई महीनों से इस क्षेत्र में रूक रूक इन क्षेत्रों में  छापेमारी कर रही है. समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी है. वहीं सभी व्यक्तियों से पूछताछ का क्रम भी जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-