झारखंड प्रदेश के चतरा निवासी उत्तम यादव ने ली हजारीबाग गोलीकांड की जिम्मेदारी, हथियारों संग वीडियो जारी कर दी खुली धमकी

झारखंड प्रदेश के चतरा निवासी उत्तम यादव ने ली हजारीबाग गोलीकांड की जिम्मेदारी, हथियारों संग वीडियो जारी कर दी खुली धमकी

प्रेषित समय :19:29:26 PM / Tue, Jun 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/रांची 

प्राकृतिक वनों से आच्छादित एवं अपनी मिट्टी के गर्भ में छिपाए विभिन्न तरह के अयस्क जैसे कोयला, अबरक, बॉक्साइट, यूरेनियम, तांबा,लौहा सहित न जाने कितने तरह के प्राकृतिक सम्पदा को सहेज कर रखने वाले झारखंड में आजादी के पहले से माफियाओं और गुंडे का वर्चस्व दिन व दिन बढ़ती जा रही है.इसका मूल कारण रंगदारी कर पैसे की वसूली है.इसी वसूली के बदौलत झारखंड प्रदेश में दूसरे प्रदेशों से भी आये लोग फर्श से अर्श तक पहुंच गये हैं. जिसमें तो कुछ लोगों का अब प्रदेश की राजनीति में भी दबदबा है.वो ही यहां सरकार बनाते और गिराते भी हैं.इसी गैंगेस्टर में एक नया नाम जुड़ गया है जो झारखंड प्रदेश के उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र से सामने आया है.  दरअसल झारखंड प्रदेश के चतरा जिले के रहने वाले उत्तम यादव ने हजारीबाग में हुए हालिया गोलीकांड की जिम्मेदारी ली है.

उसने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ एक वीडियो जारी कर खुलेआम धमकी दी है, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो गया है.इस  वीडियो में उत्तम यादव खुद को उत्तरी छोटानागपुर का नया गैंगस्टर बताते हुए हजारीबाग गोलीकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर रहा है. उसके हाथों में हथियार साफ दिख रहे हैं, और वह बिना किसी डर के धमकी भरे लहजे में बात कर रहा है.प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तम यादव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.

वह पहले भी छात्राओं से छेड़खानी के मामले में जेल जा चुका है. अब इस गोलीकांड की जिम्मेदारी लेने और खुलेआम धमकी देने से पुलिस और प्रशासन के लिए एक नई चुनौती खड़ी हो गई है.वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद हजारीबाग और चतरा पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस अब उत्तम यादव और उसके गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे और अपराधियों के हौसले पस्त हों.अब यह देखना लाजिमी होगा कि झारखंड पुलिस इस नये गैंगेस्टर का सफाया करती है या झारखंड प्रदेश में एक नया आपराधिक गिरोह प्राकृतिक सम्पदा की लूट में शामिल होकर फर्श से अर्श तक पहुंचकर एक रसूखदार बन जाता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-