वाराणासी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव, गृहमंत्री अमित शाह ने 4 राज्यों के CM-CS के साथ की चर्चा

वाराणासी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव, गृहमंत्री अमित शाह ने 4 राज्यों के CM-CS के साथ की चर्चा

प्रेषित समय :18:47:17 PM / Tue, Jun 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

वाराणासी. एमपी के सीएम मोहन यादव ने वाराणासी के होटल ताज में आयोजित 25वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एमपी, यूपी, छत्तीसगढ़ व उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों व मुख्य सचिवों के साथ चर्चा की. सीएम मोहन यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करते हुए भगवान वे प्रदेश व देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. बाबा विश्वनाथ के मंदिर जाते सीएम यादव ने श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की.

बैठक में केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्राज्य परिषद के सचिव की ओर से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सीएस अनुराग जैन और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को बुलाया गया था. बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय दुबे, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की पीएस दीपाली रस्तोगी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की एसीएस रश्मि अरुण शमी, मुख्यमंत्री के सचिव इलैया राजा टी भी मौजूद रहे.

बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा, विकास, स्वास्थ्य, प्रशासनिक समन्वय व राज्यों से जुड़े विशेष मुद्दों पर भी चर्चा हुई. बैठक में मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड व छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य सचिव, नीति आयोग के प्रतिनिधि, अंतरराज्यीय परिषद के सदस्यगण और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य मध्य क्षेत्रीय परिषद का मुख्य लक्ष्य राज्यों के बीच सहयोग बढ़ाना, अंतरराज्यीय विवादों का बातचीत के जरिए समाधान करना. सामान्य हितों के मामलों पर विचार करना, प्राकृतिक संसाधनों का समान उपयोग सुनिश्चित करना और संवेदनशील क्षेत्रों में विकास गतिविधियों को बढ़ावा देना है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-