यूपी में अराजकता: कथावाचक पर पेशाब किया, चोटी काटी, बाल भी मुंडवाया, नाक रगड़वाई, मचा बवाल

यूपी में अराजकता: कथावाचक पर पेशाब किया, चोटी काटी, बाल भी मुंडवाया, नाक रगड़वाई, मचा बवाल

प्रेषित समय :14:41:54 PM / Tue, Jun 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

इटावा, उत्तर प्रदेश प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के दादरपुर गांव में एक कथावाचक मुकुट मणि सिंह यादव के साथ अमानवीय और अपमानजनक व्यवहार किया गया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस मामले में स्थानीय प्रशासन सहित हिंदू संगठनों को भी घेरते हुए सवाल कर रहे हैं कि क्या यही हिंदू राष्ट्र का निर्माण है? वीडियो में स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है कि उसे जातिगत गलियां दी जा रही है और उसे अपमानित भी किया जा रहा है.

मुकुट मणि सिंह यादव अपने साथियों के साथ भागवत कथा करने के लिए गांव पहुंचे थे. जैसे ही यह बात कुछ स्थानीय दबंगों को पता चली. उन्होंने कथावाचक और उनके साथियों को रास्ते में घेर लिया और उनकी गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला. कथित हमलावरों ने पहले गालियां दीं फिर उनकी कुर्ती फाड़ दी और ट्रिमर से उनकी चोटी काट दी.

सिर मुंडवाया, नाक रगड़वाई

बताया जाता है कि इसके बाद कथावाचक का सिर पेशाब से मुंडवाया गया और जबरन महिला यजमान के पैरों में नाक रगड़वाई गई. यही नहीं गांव के बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के जूतों पर भी सिर रगड़वाकर माफी मंगवाई गई. यह पूरा दृश्य वीडियो में रिकॉर्ड है, जिसमें उनके साथी व्यास संत सिंह के साथ भी मारपीट होती दिख रही है. उनका सिर भी मुंडवाया गया और हारमोनियम तोड़ दिया गया. कथावाचकों से 25 हजार रुपए और सोने की चेन भी छीनी गई.

जातिगत टिप्पणी  का आरोप

पीड़ित कथावाचक मुकुट मणि ने बताया कि पहले ही दिन भोजन करते वक्त पप्पू बाबा नामक व्यक्ति ने उनसे उनकी जाति पूछी. जब उन्होंने बताया कि वे यादव हैं, तो उन पर दलित होने का आरोप लगाकर कहा गया कि ब्राह्मणों के गांव में कथा करने की हिम्मत कैसे की? इसके बाद अतुल, मनीष, डीलर और पप्पू बाबा के साथ लगभग 50 अन्य लोगों ने मिलकर हमला किया.

एसएसपी से शिकायत

घटना की शिकायत इटावा एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से की गई है. एसएसपी ने बकेवर थाना प्रभारी को तुरंत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि जल्द गिरफ्तारी होगी. उधर, सपा सांसद जितेंद्र दोहरे SSP कार्यालय पहुंचे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि यह संविधान और मानवता के खिलाफ है और अगर कार्रवाई नहीं हुई तो सपा इस मुद्दे को संसद में उठाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-