श्री कुंज स्काई सोसायटी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

श्री कुंज स्काई सोसायटी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

प्रेषित समय :20:52:27 PM / Tue, Jun 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अहमदाबाद. श्रीकुंज स्काई सोसायटी साइंस सिटी रोड सोला में सोसायटी प्रतिनिधियों की बैठक सोसायटी परिसर में आयोजित की गई, जिसमें सोसाइटी की व्यवस्थाओं तथा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में संदीप परमार, सौरभ कंसारा, वैभव अरोड़ा, धर्मेंद्र ब्रह्मभट्ट, जितेंद्र झा, रामप्रताप निषाद, चंद्रेश सोमपुरा, जय भाई, जैमिन गांधी, तुलसीदास सनवलानी, पार्थ भाई, रश्मि बेन, नरेश पड़िया, नितिन भाई, परेश भाई, पीयूष भाई, लय द्विवेदी, अवनी परमार, अवनी ब्रह्मभट्ट, स्मिताबेन, मनीषा बेन, आकृति द्विवेदी, आकाश, जय,  पूनम, सपना, साहिल, संजना, नमिता बेन कृष्णा बेन आदि ने भाग लेकर विचार व्यक्त किए तथा विभिन्न मुद्दों पर सुझाव दिए.

व्यवस्था प्रबंधन से जुड़े संदीप परमार ने बताया कि विभिन्न मुद्दों को सूचीबद्ध कर सक्षम स्तर पर चर्चा की जाएगी तथा श्री कुंज स्काई की व्यवस्थाओं का बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करने सोसायटी सदस्यों के सुझाव अनुसार समस्त उपाय सुनिश्चित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि समिति के सदस्यों के सुझाव अनुसार पेपर वर्क पूर्ण करने के साथ प्रॉपर्टी कार्ड, सिक्योरिटी, सुरक्षा व्यवस्था, मेंटेनेंस तथा अन्य समस्याओं को लेकर प्रबंधन के साथ बातचीत कर राहतकारी इंतजाम किए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि सदस्यों के सुझाव अनुसार विभिन्न कार्य व्यवस्थाओं, प्रबंधन व हस्तांतरण को लेकर प्रक्रिया पक्ष पर भी चर्चा की जाएगी तथा जानकार,  कानूनविद की राय अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

इससे पूर्व बैठक में सौरभ कंसारा ने पेपर वर्क कार्य, वैभव अरोड़ा ने नियमित व्यवस्थाओं का प्रभावी प्रबंधन एवं निगरानी, जितेंद्र झा ने वित्तीय व्यवस्थाओं के प्रबंधन, धर्मेंद्र ब्रह्मभट्ट ने प्रक्रियागत हस्तांतरण, जेमिनी गांधी ने नियमित व्यवस्था कार्य,  तुलसीदास सनवलानी सोसाइटी व्यवस्था, नरेश पड़िया ने नियमित कार्यक्रम व्यवस्था, चंद्रेश सोमपुरा ने व्यवस्था कार्यों की प्रक्रिया को समय पर पूर्ण करवाने, रामप्रताप निषाद ने संबंधित पक्षों से संवाद प्रक्रिया को आगे बढ़ाने, पार्थ भाई, नितिन भाई, परेश भाई एवं पीयूष भाई ने परिसर से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के बारे में विचार व्यक्त किए तथा उनके समाधान बाबत शीघ्र कार्रवाई का आग्रह किया. महिला प्रतिनिधियों में विभिन्न व्यवस्थाओं  व आयोजन के लिए सोसाइटी के प्रतिनिधियों को समय पर कार्रवाई हेतु आग्रह किया. 

अहमदाबाद के  सोला में साइंस सिटी रोड पर स्थित श्री कुंज स्काई परिसर शहर के व्यवस्थित परिसरों में है और यहां पर नियमित प्रभावी सामूहिक आयोजनों के माध्यम से सोसाइटी प्रतिनिधि प्रभावी संवाद करते हैं तथा परिसर की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा कर राहतकारी प्रक्रिया को गति देते हैं. बैठक में सोसाइटी मैं नियमित आयोजन एवं वर्तमान व्यवस्थाओं का प्रभावी प्रबंधन कर रहे संदीप परमार एवं समस्त सहयोगियों का सोसाइटी प्रतिनिधियो आभार व्यक्त किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-