पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में शहपुरा-पनागर थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर शातिर वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्य व चोरी के वाहन खरीदने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16 दो पहिया वाहन बरामद किए है. जिनकी कीमत करीब 12 लाख रुपए के लगभग है. पुलिस अब आरोपियों से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में हुई वाहन चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है.
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को खबर मिली कि मोहम्मद आदिल नामक का युवक पनागर में चोरी की मोटर साइकल लेकर घूम रहा है. जिसपर क्राइम ब्रांच की टीम ने पनागर पुलिस की मदद से मोहम्मद आदिल उम्र 23 वर्ष निवासी नेता कॉलोनी राम मंदिर के आगे आधारताल को पकड़ा. जिससे मोटर साइकल से संबंधित कागजात मांगे, न देने पर पूछताछ की तो मोटर साइकल पनागर क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया. उसने बताया कि अपने साथी मोहम्मद मेहराज के साथ गोरखपुर से स्कूटर एमपी 20 एस जे 8240, माढ़ोताल से सफेद चाकलेटी रंग की स्कूटर एमपी 20 जेड एस 8793 चोरी कर सद्दाम उस्मानी निवासी कटरा मस्जिद के पास अधारताल को 5000/- 5000/- रुपए में बेची है.
इसके अलावा अपने साथी सुदामा बर्मन के साथ मिलकर एक एचएफ डीलक्स एमपी 22 एमएफ 7403 को भेड़ाघाट से व एक काले रंग के स्कूटर एमपी 20 जेड एच 7964 को गोरा बाजार से चोरी कर ओम बेन निवासी कैलाश धाम को पांच-पांच हजार रुपये में बेचे है. इसी प्रकार अपने एक 16 वर्षिय साथी के साथ मिलकर माढोताल से एक सफेद रंग की एक्सिस एमपी 20 जेडएच 3453 लूटे व ग्वारीघाट से एक ग्रे कलर की स्कूटर क्रमांक एमपी 20 जेडसी 9866 चोरी की थी. ये दोनों वाहन साहिद खान निवासी कटगी को पांच-पांच हजार रुपए में बेचे है. पुलिस ने आदिल के साथी व चोरी के वाहन खरीदने वाले युवकों को गिरफ्तार कर वाहन बरामद किए है.
इसी प्रकार सद्दाम उस्मानी एवं ओम बेन तथा शाहिद खान को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर सद्दाम उसमानी ने मोहम्मद आदिल एवं मोहम्मद मेहराज से एक मैस्ट्रो कम्पनी की स्कूटर कमांक एमपी 20 एस जे 8240 एवं स्कूटर क्रमांक एमपी 20 जेड एस 8393 के 10,000/- रूपये में खरीदना स्वीकार किया. ओम बेन ने मोहम्मद आदिल एवं सुदामा बर्मन से एक काले रंग की स्कूटी क्रमांक एमपी 20 जेड एच 7964 एवं एक हीरो कम्पनी की एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 22 एमएफ 7403 को 10,000/- रूपये में खरीदना बताया. वहीं शाहिद खान ने मोहम्मद आदिल एवं एक 16 वर्षिय लडके से एक सफेद रंग की सुजुकी एक्सेस स्कूटर क्रमांक एमपी 20 जेड एच 3453 एवं एक स्कूटर क्रमांक एमपी 20 जेड सी 9866 को 10,000/- रुपये में खरीदना बताया.
पनागर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी-
-मोहम्मद आदिल पिता खुर्शीद उम्र 23 वर्ष निवासी नेता कॉलोनी राम मंदिर के आगे आधारताल
-मोहम्मद मेहराज पिता अख्तर समीम उम्र 19 वर्ष निवासी 16 क्वाटर पम्प हाऊस हनुमानताल
-सुदामा पिता मंगल बर्मन उम्र 20 वर्ष निवासी सब्जी मंडी नेता कॉलोनी अधारताल
-शाहिद पिता मोहम्मद शकील खान उम्र 27 वर्ष निवासी रंगरेज मोहल्ला कटंगी
-सद्दाम पिता एहसान उसमानी उम-28 वर्ष निवासी कटरा मस्जिद के पास अधारताल
-ओम पिता- किशनलाल बेन उम-18 वर्ष निवासी कैलाशधाम ग्राम पहरहा खमरिया
-विधि विवादित बालक उम्र 16 वर्ष
शहपुरा पुलिस की गिरफ्त में आरोपी-
-रवेन्द्र उर्फ सागर पिता राकेश गोटिया उम्र 18 वर्ष निवासी पाठक जी का बाड़ा शहपुरा
-16 वर्षिय विधि विदादित बालक
शहपुरा पुलिस ने पकड़े वाहन चोर-
शहपुरा के ग्राम भमकी में वकील चौधरी 31 मई को मोटर सायकल से अंडे लेने विजय चक्रवर्ती की दुकान पर गया. दुकान बंद होने के कारण बाइक खड़ी करके कुछ दूर चला गया, इस दौरान उसकी मोटर साइकल चोरी कर ली गई. पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी. पुलिस को खबर मिली कि विराट कालेनी में एक युवक एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एनएम 3529 लिये घूम रहा है. पुलिस ने दबिश देकर रवेन्द्र उर्फ सागर गोटिया पिता राकेश गोटिया उम्र 18 वर्ष निवासी पाठक जी का बाड़ा शहपुरा को पकड़ा. जिसने अपने नाबालिग साथी के साथ मोटर साइकल चोरी करना स्वीकार लिया.
एक साल में पांच वाहन चोरी किए-
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि दोनों ने मिलकर 1 वर्ष में और 2 मोटर सायकिलें एवं 3 एक्टीवा, एक्सिस मेडिकल कालेज एवं धनवंतरी नगर चौक के आसपास से चोरी कर विराट कालोनी में खण्डरनुमा खाली पड़े मकान में छिपाकर रखे है. पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर मकान मे छिपाकर रखी हुई होण्डा साईन मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन पी 0847 एवं हीरो स्पेलेण्डर क्रमांक एमपी 20 एन एच 3664 , होण्डा एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एस एन 0886, होण्डा एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एस डी 9232 तथा सुजुकी एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एस आर 6124 जप्त करते हुये दोनों को अपराध क्रमांक 272/25 धारा 303 (2) बीएनएस के प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब वाहन मालिकों की तलाश में जुटी है. शेष वाहन मालिकों की तलाश पतासाजी की जा रही है.
आरोपियों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-
वाहन चोर गिरोह व चोरी के वाहन खरीदने वालों को पकडऩे में अपराध थानाप्रभारी शैलेष मिश्रा, एएसआई धनंजय सिह, प्रधान आरक्षक सत्यसेन, मन्नू सिंह, वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारधी, थाना प्रभारी पनागर विपिन ताम्रकार, एसआई ओएस. मसराम, प्रधान आरक्षक हरिशंकर गुप्ता, थाना प्रभारी शहपुरा प्रवीण धुर्वे, एसआई महेन्द्र जाटव, एएसआई आलोक सिंह, दिनेश ंिसह, आरक्षक प्रमोद पटेल, विकास कुमार, ताराचंद, गौरव सोनी, रोहित सिंह, आरक्षक चालक राहुल गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही.

