पलपल संवाददाता, नरसिंहपुर. एमपी के नरसिंहपुर स्थित डोभी क्षेत्र में विधवा महिला के साथ युवक ने शादी का झांसा देकर रेप किया. इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा. करीब 2.50 लाख रुपए दे चुकी महिला परेशान होकर एसपी आफिस पहुंची और पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है.
पीडि़त महिला ने शिकायत देते हुए कहा कि पति की मौत के बाद महिला दो छोटे बच्चों को लेकर वृद्ध दादी के साथ रहती है. इस दौरान आशीष कुशवाहा नामक युवक से मुलाकात हुई. महिला व आशीष के बीच आए दिन बातचीत करती रही. बातचीत के दौरान शादी का झांसा देकर महिला के साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर लिए. इस दौरान उसने अश्लील वीडियो बना लिए. इन वीडियो के जरिए महिला को ब्लैकमेल करते हुए रुपयों की मांग करने लगा.
सामाजिक बदनामी के डर से महिला ने उसे 2 लाख 50 हजार रुपए दे दिए. इसके बाद भी युवक ने जब रुपए मांगे तो आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए मना किया. युवक अपने तीन साथियों के साथ कट्टा लेकर घर आ गया और जान से मारने की धमकी दी. धमकी से परेशान होकर महिला थाना जाने निकली तो आरोपियों ने पीछा किया तो वह किसी तरह बचते हुए एसपी आफिस पहुंची और पुलिस अधीक्षक को शिकायत की. महिला ने आशीष के अलावा उसके तीन और साथियों के खिलाफ भी शिकायत की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




