मोदी कैबिनेट का आपातकाल के खिलाफ प्रस्ताव पारित, आगरा में अंतरराष्ट्रीय आलू केंद, ये निर्णय भी लिये

मोदी कैबिनेट का आपातकाल के खिलाफ प्रस्ताव पारित

प्रेषित समय :17:13:43 PM / Wed, Jun 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में आपातकाल के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया है. इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगाई गयी. पुणे में मेट्रो विस्तार के लिए मेट्रो लाइन 2 को कैबिनेट की मंजूरी मिली. यह 3626 करोड़ की लागत की परियोजना है. इसके साथ ही झरिया कोल्फील्ड पुनर्वास के लिए 5940 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई. कैबिनेट की बैठक में आगरा में अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र की स्थापना के लिए 111.5 करोड़ की मंजूरी दी गई है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष मिशन की सफलता पर कैबिनेट ने दी बधाई. पीएम मोदी ने ही मिशन लांच की कैबिनेट को दी जानकारी दी.पीएम ने कहा आज बड़ा दिन है, यह बड़ी उपलब्धि है. सभी मंत्रियों ने करतल ध्वनि से बधाई दी.

आपातकाल के 50 साल पर कैबिनेट में प्रस्ताव पारित

कैबिनेट की ओर से आपातकाल के खिलाफ पारित प्रस्ताव में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उन अनगिनत व्यक्तियों के बलिदान को याद करने और सम्मान देने का संकल्प लिया, जिन्होंने आपातकाल और भारतीय संविधान की भावना को नष्ट करने के उसके प्रयास का बहादुरी से विरोध किया था. यह विध्वंस 1974 में नवनिर्माण आंदोलन और सम्पूर्ण क्रांति अभियान को कुचलने के एक कठोर प्रयास के साथ शुरू हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-