बिहार से झारखंड प्रदेश तक फैला है नेटवर्क, भाभी जी मिनटों में उपलब्ध कराती है ड्रग्स

बिहार से झारखंड प्रदेश तक फैला है नेटवर्क, भाभी जी मिनटों में उपलब्ध कराती है ड्रग्स

प्रेषित समय :18:53:06 PM / Wed, Jun 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ रांची 

झारखंड प्रदेश की राजधानी रांची में गिरफ्तार किए गए अधिकांश ड्रग्स तस्करों ने इस बात को स्वीकार किया है कि बिहार के सासाराम से भाभी जी के जरिए ब्राउन शुगर प्राप्त करते थे और उसे रांची में लाकर अलग-अलग जगहों पर बेचते थे.इस संबंध में रांची कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि रिमांड के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिससे रांची और सासाराम के बीच फैले ड्रग्स नेटवर्क की परतें खुलने लगी हैं.दरअसल झारखंड की राजधानी रांची में एक महिला ड्रग तस्कर ने सरेंडर कर दिया है. ड्रग  तस्कर इस महिला को भाभी जी के नाम से लोग जानते हैं. वैसे इस महिला का असली नाम रूबी देवी है. रांची पुलिस के अनुसार रूबी बिहार के सासाराम की रहने वाली है.हाल के दिनों में पुलिस ने जिन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है, उनमें से कई ने भाभी जी का नाम शामिल है.

इस संबंध में बताया जाता है कि रांची पुलिस काफी समय से भाभी जी की तलाश कर रही थी. जब उसने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया, तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे रिमांड पर लिया.इस संबंध में पुलिस पूछताछ के दौरान रूबी देवी ने कई ऐसे नाम उजागर किए जो सासाराम से ड्रग्स लाकर झारखंड प्रदेश की राजधानी रांची में बेचते हैं. प्राप्त जानकारी के  पुलिस ड्रग्स रैकेट के पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है.

वहीं पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि रांची से कई लोग नियमित रूप से सासाराम जाकर ड्रग्स खरीदते थे और शहर में बेचते थे.अब पुलिस उन सभी की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है. इस संबंध में रांची कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने पत्रकारों को बताया कि इस नेटवर्क के जरिए न केवल मादक पदार्थों का कारोबार फल-फूल रहा है, बल्कि युवाओं का भविष्य भी बर्बाद हो रहा है.

वही इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद रांची पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस रैकेट को जड़ से खत्म करने के लिए आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे. इस पूरे मामले में पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई से उम्मीद की जा रही है कि रांची में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी सफलता मिलेगी.ड्रग्स के इस अवैध तस्करी में केवल रूबी देवी ही नहीं, बल्कि उनका पूरा परिवार  भी शामिल है.इस संबंध में कोतवाली डीएसपी ने जानकारी दी कि उसके भाई पिंटू सहाय को पहले ही सासाराम से गिरफ्तार किया जा चुका है.इसके अलावा उसका दूसरा भाई प्रिंस भी इस गोरखधंधे में सक्रिय भूमिका निभा रहा है.  

इस कथित भाभी जी के खिलाफ अब तक रांची के सुखदेव नगर थाने में छह मामले दर्ज हो चुके हैं, और पुलिस अन्य थानों से भी उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी एकत्र कर रही है. भाभी जी तस्करों की डिमांड पर तुरंत ड्रग उपलब्ध करा देती थी. गौरतलब हो कि इस अवैध मादक पदार्थों की बिक्री में बिहार सहित झारखंड प्रदेश के कई महिलाएं इस धंधे में शामिल हैं. इनमें से कुछ महिलाओं को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है.अब यह देखना दिलचस्प होगा कि झारखंड पुलिस किन किन चेहरों को बेनकाब करती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-