विदिशा. भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर फिर पथराव हुआ है. विदिशा जिले के मंडी बामोरा स्टेशन के पास बरेठ और कल्हार के बीच अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके. इससे ष्ट-4 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया.
विदिशा आरपीएफ ने पथराव का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पिछले एक सप्ताह में यह चौथी घटना है. इससे पहले रविवार रात ग्वालियर के रायरू स्टेशन के पास शताब्दी एक्सप्रेस पर हमला हुआ था. दतिया के सोनागिरि और वंदे भारत ट्रेन पर भी इसी तरह की घटनाएं हुई हैं.
बीना स्टेशन पर शिकायत कराई दर्ज
यात्री ने बताया, मैं विंडो सीट पर बैठा था. तेज आवाज के साथ खिड़की का कांच टूट गया. सौभाग्य से कोई यात्री घायल नहीं हुआ. यात्रियों ने तुरंत ट्रेन स्टाफ को सूचना दी. स्टाफ ने कंट्रोल रूम और आरपीएफ को जानकारी दी. बीना स्टेशन पर इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई.
किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची
बीना स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर उप निरीक्षक धर्मेंद्र और सहायक उप निरीक्षक कंचन कुमार ने ष्ट-4 कोच की जांच की. कोच में तैनात डिप्टी ट्रेन सुपरवाइजर मनीष कुमार दुबे ने बताया कि बर्थ नंबर 40, 41, 42, 50, 51, 52 के पास विंडो ग्लास टूटने की आवाज आई थी. यात्रियों ने इसकी सूचना दी. पूछताछ में किसी यात्री को चोट नहीं लगी. गाड़ी कल्हार स्टेशन से 16:57 बजे और मंडी बामोरा स्टेशन से 17:05 बजे होकर निकली थी.