बिहार प्रदेश के गयाजी में पर्यावरण संरक्षण पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बिहार प्रदेश के गयाजी में पर्यावरण संरक्षण पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

प्रेषित समय :18:01:17 PM / Thu, Jun 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ गयाजी

पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एसएफडी आयाम द्वारा आगामी 28, 29 और 30 जून को गयाजी में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. यह तीन दिवसीय कार्यशाला शहर के पुर्वी छोर पर स्थित सीताकुंड के पास स्थित  निजी हॉल में आयोजित की जाएगी.इस कार्यशाला में बिहार प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए करीब एक सौ से अधिक युवा भाग लेंगे, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी समझ को विकसित करने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

कार्यक्रम में विशेषज्ञों के व्याख्यान, समूह चर्चाएं, कार्य योजना निर्माण और व्यवहारिक सत्र जैसे अनेक गतिविधियाँ आयोजित होंगी.इस संबंध में एसएफडी आयाम के प्रदेश संयोजक सूरज सिंह ने बताया कि, “यह कार्यशाला न केवल पर्यावरणीय मुद्दों को समझने का अवसर देगी, बल्कि युवाओं को धरातल पर कार्य करने के लिए प्रेरित भी करेगी. हमारी कोशिश है कि हर प्रतिभागी अपने जिले में पर्यावरण जागरूकता का वाहक बने.”उल्लेखनीय है कि एसएफडी लंबे समय से छात्रों के बीच वैकल्पिक विकास मॉडल, जलवायु संकट, जैव विविधता, स्वच्छ ऊर्जा और प्रकृति-संवेदनशील जीवनशैली को लेकर सक्रिय रहा है.कार्यशाला में पर्यावरण विषयों पर काम कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, वानिकी विशेषज्ञ और एसएफडी के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी मार्गदर्शन हेतु उपस्थित रहेंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-