छत्तीसगढ़: अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर, हथियार बरामद

छत्तीसगढ़: अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी

प्रेषित समय :14:51:47 PM / Thu, Jun 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नारायणपुर, 26 जून 2025. छत्तीसगढ़ के घने जंगलों और संवेदनशील माने जाने वाले अबूझमाड़ क्षेत्र में एक बार फिर सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीती रात डीआरजी नारायणपुर, डीआरजी कोंडागांव और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने माओवादी गतिविधियों की सूचना पर ऑपरेशन चलाया.

मुठभेड़ में दो महिला माओवादी ढेर

ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गईं. मुठभेड़ देर रात शुरू होकर सुबह तक चली. सुरक्षाबलों ने रणनीतिक बढ़त हासिल करते हुए नक्सलियों को पीछे धकेला और पूरे इलाके को सुरक्षित किया. मौके से दोनों महिला नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं.

भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री जब्त

घटनास्थल की सघन सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों को एक इंसास राइफल, एक .315 बोर का देसी हथियार, मेडिकल सप्लाई, नक्सली दस्तावेज और अन्य जरूरी सामग्री बरामद हुई है. यह नक्सल संगठन की गंभीर गतिविधियों और योजनाओं की पुष्टि करता है.

इलाके में अलर्ट, सर्च ऑपरेशन जारी

सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. मुठभेड़ के बाद इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती भी की गई है, ताकि किसी भी संभावित नक्सली जवाबी कार्रवाई से निपटा जा सके.

अधिकारी बोले – जल्द मिलेगी विस्तृत जानकारी

वरिष्ठ पुलिस एवं सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, ऑपरेशन से जुड़ी और विस्तृत जानकारी जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी. फिलहाल इलाके में स्थिति नियंत्रण में है और ऑपरेशन सतर्कता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-