जगदलपुर. बस्तर के विश्व प्रसिद्ध दशहरा के अवसर पर रथ परिक्रमा के दौरान अब विद्युत सप्लाई बाधित नहीं होगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव के विशेष आग्रह पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने विश्व प्रसिद्ध दशहरा में रथ परिक्रमा में भूमिगत विधुत तार बिछाने की स्वीकृति प्रदान किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने विश्व प्रसिद्ध दशहरा पर्व पर रथ परिक्रमा मार्ग पर भूमिगत विद्युत तार बिछाने का आग्रह पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को देते हुए भूमिगत विद्युत तार बिछाने की मांग रखी थी . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव की आग्रह पर उनकी मांग को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दशहरा पर्व के दौरान रथ परिक्रमा मार्ग पर भूमिगत विद्युत लाइन बिछाने की स्वीकृति प्रदान की है.
जिसके लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया है . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने बस्तर वासियों की बरसों पुरानी मांग विश्व प्रसिद्ध दशहरा में रथ परिचालन क्षेत्र में भूमिगत विद्युत तार बिछाने की मांग को प्रदेश के मुख्यमंत्री को बस्तर वासियो की मांग पर आग्रह किया था . बस्तर के विश्व प्रसिद्ध दशहरा पर रथ परिचालन के दौरान परिक्रमा मार्ग दंतेश्वरी मंदिर से सिरहासार चौक, गोल बाजार चौक, टेकरी वाले हनुमान मंदिर मार्ग, बाहर रैनी ,भीतर रैनी रथ परिचालन स्टेट बैंक चौक से सिटी कोतवाली लालबाग से कुम्हड़ाकोट क्षेत्र तक बस्तर दशहरा का रथ का परिक्रमा होता है रथ परिक्रमा के दौरान इन मार्गो पर विद्युत सेवा बाधित होती है जिससे रथ परिक्रमा के दौरान हमारे बस्तरवासी, पर्यटकों, व्यापारी बंधु को परिक्रमा के दौरान अत्यधिक कठिनाई उत्पन्न होती है. जिसके लिए भूमिगत विद्युत तारफ़ बिछाने की अत्यधिक आवश्यकता है.
जिस पर मुख्यमंत्री ने बस्तर वासियों को सौगात देते हुए मांग को पूरी कर भूमिगत विद्युत तार बिछाने की स्वीकृति प्रदान की है . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने कहा बस्तरवासियों की बरसों पुरानी मांग को हमारी सरकार ने पूरा किया है . बस्तर के विश्व प्रसिद्ध दशहरा में रथ परिक्रमा मार्ग में भूमिगत विद्युत तार बिछाने की स्वीकृति प्रदान हुयी है. बस्तरवासियों के लिए काफी हर्ष का विषय है . अब लोगों को रथ परिक्रमा के दौरान अंधेरे में रहकर देखने की आवश्यकता नहीं होगी. अब रथ परिचालन के दौरान विधुत सप्लाई चालू रहेगी . रथ परिचालन को अब हम बस्तर वासी बिना विद्युत वाधित के रथ परिचालन का आनंद ले सकेंगे . भूमिगत विद्युत तार बिछाने का कार्य जल्द प्रारंभ होगा . हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बस्तर के विकास को लेकर लगातार संवेदनशीलता के साथ हमारी मांगों को पूरा कर रहे हैं . जिसके लिए सदैव हम उनके आभारी रहेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




