अभिमनोज
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज उस मामले में अंतरिम राहत दी है, जिसमें एक पार्टी समर्थक की मौत को लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी.
खबरों की मानें तो.... अदालत ने इस मामले में सुनवाई के दौरान टिप्पणी की कि- सावधानी के बावजूद हादसे कुंभ मेले में भी होते हैं.
उल्लेखनीय है कि.... गुन्टूर जिले के पलनाडु इलाके में जगन रेड्डी की रैली के दौरान हादसा हुआ था, रैली के दौरान उनकी काफिले की गाड़ी से 53 वर्षीय सी. सिंगय्या की मौत हो गई थी.
हादसे के बाद पुलिस जांच में यह सामने आया कि- जिस गाड़ी से यह हादसा हुआ, वह जगन रेड्डी की ही थी, इसके बाद पुलिस ने न केवल गाड़ी जब्त कर ली, बल्कि जगन सहित कुछ पार्टी नेताओं पर मामला भी दर्ज कर दिया.
पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या और लापरवाही से मौत का कारण बनने जैसी धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की थी.
खबरों पर भरोसा करें तो.... इस कार्रवाई के मद्देनजर जगन रेड्डी ने चंद्रबाबू नायडू सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि- यह पूरा मामला उन्हें बदनाम करने और ध्यान भटकाने की साजिश है.
इसी विवाद के दौरान जगन रेड्डी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर एफआईआर रद्द करने की मांग की और कहा कि- उन्हें जानबूझकर इस मामले में फंसाया गया, जबकि मृतक सिंगय्या के परिवार ने खुद भी ऐसी कोई शिकायत नहीं की और पार्टी की ओर से परिवार को मुआवजा भी दिया गया.
खबरें हैं कि.... अदालत ने तमाम तथ्यों पर गौर करने के बाद फिलहाल तो जगन रेड्डी को अंतरिम राहत दे दी है, लेकिन इस मामले की आगे सुनवाई जारी रहेगी!
आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट: हादसे तो कुंभ में भी हुए, काफिले में हुई मौत मामले में पूर्व सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी को राहत!
प्रेषित समय :20:51:33 PM / Fri, Jun 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

