नई दिल्ली. आने वाली 1 जुलाई 2025 से आपकी रोज़मर्रा की जि़ंदगी और पैसों से जुड़े कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. ये नियम पैन कार्ड, इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) और देश के बड़े बैंकों एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई के ग्राहकों पर सीधा असर डालेंगे. आइए इन नए नियमों को आसान भाषा में समझते हैं ताकि आप पहले से तैयार रहें.
1. नया पैन कार्ड बनवाना है. तो आधार कार्ड ज़रूरी होगा
सरकार ने अब पैन कार्ड के लिए नियमों को और सख़्त कर दिया है. 1 जुलाई, 2025 से अगर कोई नया पैन कार्ड बनवाना चाहता है, तो उसके लिए आधार कार्ड का वेरीफिकेशन अनिवार्य होगा. पहले आप दूसरे पहचान पत्र और जन्म प्रमाण पत्र से भी पैन कार्ड बनवा सकते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. सरकार का यह कदम टैक्स चोरी रोकने और डिजिटल सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए है.
2. टैक्स भरने वालों के लिए राहत, बढ़ी आईटीआर फाइलिंग की तारीख
टैक्सपेयर्स के लिए एक अच्छी खबर है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने असेसमेंट ईयर 2025-26 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. अब आप 31 जुलाई की जगह 15 सितंबर, 2025 तक अपना रिटर्न फाइल कर सकते हैं. आपको टैक्स भरने के लिए 46 दिनों का अतिरिक्त समय मिल गया है. हालांकि, एक्सपर्ट्स की सलाह है कि आखिरी समय की भीड़ और परेशानियों से बचने के लिए समय पर ही अपना आईटीआर फाइल कर दें.
3. एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक ने बदले अपने नियम
देश के तीन बड़े बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड और बैंकिंग सेवाओं के शुल्कों में कुछ अहम बदलाव किए हैं जो 1 जुलाई से लागू होंगे.
एटीएम कार्ड अगर आप एसबीआई के एलाइट या प्रीमियम जैसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो 15 जुलाई से इन पर मिलने वाला कॉम्प्लिमेंट्री हवाई दुर्घटना बीमा बंद हो जाएगा. इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड के मिनिमम अमाउंट ड्यू की गणना का तरीका भी बदल रहा है. अब इसमें त्रस्ञ्ज, श्वरूढ्ढ और अन्य शुल्क भी शामिल होंगे, जिससे आपका मिनिमम पेमेंट बढ़ सकता है.
एचडीएफसी बैंक ने कुछ ट्रांजैक्शन पर 1 प्रतिशत का शुल्क लगाने का फैसला किया है. यह शुल्क घर का किराया देने, महीने में 10,000 से ज़्यादा वॉलेट में डालने, 50,000 से ज़्यादा के यूटिलिटी बिल भरने और गेमिंग पर 10,000 से ज़्यादा खर्च करने पर लगेगा. हालांकि, हर ट्रांजैक्शन पर अधिकतम 4,999 का ही शुल्क लगेगा. एक अच्छी बात यह है कि अब ग्राहक बीमा का पेमेंट करके हर महीने 10,000 तक रिवॉर्ड पॉइंट्स कमा सकते हैं
.आईसीआईसीआई बैंक ने एटीएम से पैसे निकालने, आइईएमपीएस ट्रांसफर और ब्रांच में कैश लेनदेन से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. तय सीमा से ज़्यादा बार ्रञ्जरू इस्तेमाल करने और ब्रांच में कैश जमा या निकासी करने पर अब आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-