एअर इंडिया ने 4 अफसरों को किया बर्खास्त, विमान हादसे के बाद पार्टी कर रहे थे

एअर इंडिया ने 4 अफसरों को किया बर्खास्त, विमान हादसे के बाद पार्टी कर रहे थे

प्रेषित समय :19:01:08 PM / Sat, Jun 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अहमदाबाद. एयरपोर्ट सर्विस मैनेजमेंट फर्म एअर इंडिया सैट्स सर्विसेज ने अहमदाबाद हादसे के कुछ दिन बाद ऑफिस में जश्न मनाने वाले वीडियो पर खेद जताया है. इस मामले को लेकर कंपनी ने घटना को गंभीरता से लिया और चार वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है.

कंपनी ने कहा है कि हमने जिम्मेदारों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की है और बाकी कर्मचारियों को चेतावनी दी है. कंपनी ने कहा, हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं और इस घटना पर हमें गहरा खेद है. हम प्रोफेशनलिज्म और जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.

दरअसल, अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना के कुछ ही दिनों बाद, एयर इंडिया एसएटीएस के चार वरिष्ठ अधिकारियों को उनके ऑफिस में पार्टी करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में कर्मचारी डांस करते हुए नजर आ रहे थे. इस असंवेदनशील व्यवहार को लेकर लोगों में गुस्सा था और यही कारण है कि कार्रवाई की मांग की जा रही थी.

बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून की दोपहर करीब 1 बजे एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया था. बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर में सवार 242 लोगों में से एक को छोड़कर सभी की मौत हो गई थी. इस हादसे में करीब 270 लोगों की मौत हो चुकी थी. इस घटना पर पूरे देश समेत दुनिया भर ने दुख जताया था. ऐसे समय में एसएटीएस के ऑफिस में पार्टी होने के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-