चारधाम यात्रा रोकी- उत्तराखंड-यमुनोत्री मार्ग पर बादल फटा, 9 मजदूर लापता

चारधाम यात्रा रोकी- उत्तराखंड-यमुनोत्री मार्ग पर बादल फटा, 9 मजदूर लापता

प्रेषित समय :13:27:44 PM / Sun, Jun 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चारधाम यात्रा अगले 24 घंटे के लिए रोक दी गई है. गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकासनगर में यात्रियों को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन को निर्देश दे दिए गए हैं, ताकि कोई हादसा न हो.

उत्तरकाशी में यमुनोत्री मार्ग पर बादल फटने से निर्माणाधीन होटल की साइट को नुकसान पहुंचा है. इस हादसे के बाद वहां रह रहे 8-9 मजदूर लापता हो गए हैं. बागेश्वर में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ गया है और खतरे के निशान को पार कर गया है. वहीं, अलकनंदा और सरस्वती नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-