आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सिकंदरा क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. यमुना नदी में नहाने गए चार बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे. उनमें दो को स्थानीय महिलाओं ने बचा लिया लेकिन दो मासूम डूब गए. इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते नदी किनारे गांव वालों की भीड़ जुट गई.
जानकारी के अनुसार सिकंदरा क्षेत्र के मांगरोल गांव के मजरा नगला सपेरा के चार बच्चे सुजीत (11), वर्षा (12), अनु (12), और सोनू (12) रविवार दोपहर को बकरियां चराते हुए यमुना नदी की ओर गए थे. सभी बच्चे नदी में नहाने लगे. अचानक चारों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. वहीं नदी में पहले से नहा रहीं कुछ महिलाओं ने सतर्कता दिखाते हुए वर्षा और सोनू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. दो अन्य लापता हो गए.
महिलाओं ने तुरंत गांव में सूचना दी, जिसके बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. पुलिस को भी सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे सिकंदरा थाने के पुलिसकर्मियों ने रेस्क्यू टीम व गोताखोरों को बुलाया गया. काफी देर तक तलाश करने के बाद भी सुजीत और अनु का कोई सुराग नहीं मिल पाया था. घटनास्थल पर बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम पसरा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-