MP:जबलपुर में छेड़छाड़ से परेशान होकर युवती ने की आत्महत्या, आक्रोशित ग्रामीणजनों ने हाइवे पर किया विरोध-प्रदर्शन

MP: जबलपुर में छेड़छाड़ से परेशान होकर युवती ने की आत्महत्या

प्रेषित समय :18:35:27 PM / Sun, Jun 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित गुड़हाई में रहने वाली युवती सिद्धी ने शोहदे की प्रताडऩा से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. तंग होकर 18 साल की लड़की ने अंतत: फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सिद्धी को फांसी के फंदे पर लटकते देख परिजनों में चीख पुकार मच गई. सिद्धी द्वारा फांसी लगाए जाने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते परिजन, रिश्तेदारों सहित आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने हाइवे पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए कार्यवाही की मांग की. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएगे उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी.

पुलिस के अनुसार गुड़हाई गोसलपुर मेंरहने वाले मनीष द्विवेदी मिडवे ट्रीट होटल में काम करते रहे, वे सुबह अपने काम पर चले गए. मां रेखा द्विवेदी भी दोपहर 11.30 बजे काम से जबलपुर चली गई. घर में बेटी सिद्धी व भाई हर्षित रहे. दोपहर एक बजे हर्षित होटल चला गया. इस दौरान सिद्धी ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शाम मनीष द्विवेदी व पत्नी रेखा घर आए तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था, उन्होने बेटी सिद्धी को आवाज लगाई लेकिन कोई जबाव नहीं मिला. फोन करने पर बेटा हर्षित भी आ गया. सभी ने आरी से दरवाजा तोड़ा और अंदर गए. देखा तो सिद्धी उम्र 18 वर्ष फांसी के फंदे पर लटक रही थी.

सिद्धी द्वारा फांसी लगाए जाने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. वहीं घटना को लेकर रिश्तेदारों सहित आसपास के लोगों ने हाइवे पर विरोध व प्रदर्शन शुरु कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उस युवक पर कार्यवाही की मांग की, जिसके कारण रिद्धी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. प्रदर्शन के कारण हाइवे पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. दोनों ओर वाहनों की लाइन लगी रही. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों से चर्चा कर कहा कि मामले की जांच की जाएगी, जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

सुसाइड नोट में प्रताडि़त होने का जिक्र-

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल पर सिद्धी के पास से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें युवती ने क्षेत्र में रहने वाले ऋषभ परिहार पर प्रताडऩा का आरोप लगाया है. सिद्धी के सुसाइड के बाद क्षेत्र में इस बात को लेकर चर्चा रही कि ऋषभ द्वारा लड़की को आते-जाते परेशान किया जाता रहा, यहां पर ऋषभ पहले भी छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार हो चुका है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-