पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा स्थित गढ़ क्षेत्र में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब मोटर साइकल सवार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गए. हादसे में मोटर साइकल के परखच्चे उड़ गए,वहीं बाइक सवार दो युवक व एक किशोरी के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक आठ वर्षीय बच्ची को गंभीर चोटें आई है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मोटर साइकल सवार युवक सूरज गिरी उम्र 24 वर्ष, रावेन्द्र साकेत 46 वर्ष, एक किशोरी व बच्ची गढ़ की ओर रवाना हुए. इस दौरान मोटरसाइकल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. ट्रक से टकराते ही मोटर साइकल के परखच्चे उड़ गए, वहीं सूरज गिरी, रावेन्द्र व किशोरी के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई7 वहीं बाइक में सवार 8 वर्षीय बच्ची के शरीर पर गंभीर चोटें आई. राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर बच्ची की हालत को देखते हुए आईसीयू में भरती कराया गया. पुलिस का कहना है कि मृतकों में शामिल किशोरी की पहचान की जा रही है.

