जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव की अध्यक्षता में आयोजित

जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव की अध्यक्षता में आयोजित

प्रेषित समय :19:36:02 PM / Sun, Jun 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बांसवाड़ा. जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित हुई, जिसमें प्रवेशोत्सव कार्यक्रम, हरियालो राजस्थान, तम्बाकु मुक्त विद्यालय, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा, जिला रैकिंग, बोर्ड परीक्षा परिणाम समीक्षा आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई.

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुखदेव मीणा ने समस्त उपस्थित अधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत इस वर्ष नामांकन हेतु हाउस होल्ड सर्वे को गम्भीरता से करते हुए प्रत्येक विद्यालय जाने योग्य छात्र को विद्यालय से जोडे तथा ड्रॉप आउट छात्रों का प्रवेश भी विद्यालय में सुनिश्चित करे.

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जयदीप पुरोहित ने हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत विद्यालयों को नामांकन के आधार पर आवंटित लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण हेतु कहा.
जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने जिला रैंकिंग हेतु समस्त सीबीईओ को कहा कि आप रैंकिंग के बिंदुओं की विद्यालय स्तर प्रविष्टि करने की सतत मॉनिटरिंग करें ताकि रैंकिंग में सुधार हो सके.

उन्होंने पी.टी.एम बैठक का माइक्रो एजेण्डा बनाने के निर्देश दिये, ताकि अभिभावकों तक छात्रों की प्रगति प्रदर्शित की जा सके.

बोर्ड परीक्षा परिणाम की ब्लॉकवार समीक्षा करते हुए उन्होंने आनन्दपुरी, कुशलगढ़, गांगड़तलाई ब्लॉक को कक्षा 10 के छात्रों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने हेतु अधिक प्रयास करने को कहा, साथ ही, कक्षा 1से 5 तक के छात्रों की हेण्ड राईटिंग सुधार हेतु प्लान बना कर कार्य करने के निर्देश दिए.

छात्रों में मूल्यों के विकास हेतु महापुरुषों की जीवनी पर प्रत्येक शनिवार को चर्चा करने को कहा, साथ ही, शिक्षकों द्वारा छात्रों के सामने मोबाईल का प्रयोग न करने की सलाह दी.
प्रवेशोत्सव में कक्षा 1 में शून्य नामांकन वाले कक्षा 8 उत्तीर्ण करने पश्चात कक्षा 9 में ड्रॉप आउट होनेवाले विद्यालयों पर ध्यान देने के निर्देश दिए.

बैठक में डीईओ प्रारंभिक श.फ.ब अंजुम, एडीपीसी विनोद कुमार राठोड, सीबीईओ सुशील कुमार जैन, रघुनन्दन वर्मा, रेखा रोत, गायत्री स्वर्णकार, सुमन द्विवेदी, केशव बामनिया, एडीईओ दलसिंह आमलियार, एसीबीईओ नीरज दोसी, प्रकाशचन्द्र पण्ड्या, चन्द्रकान्त टेलर, शंकरलाल प्रजापत, धनजी डामोर, दिलीप खांट, लोकेश शुक्ला, चेतन जोशी आदि अधिकारी उपस्थित हुए. कार्यक्रम का आभार सहायक निदेशक भरत कुमार पण्ड्या ने व्यक्त किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-