MP: मंडला का बीजाडांडी क्षेत्र जबलपुर-कटनी के जुआंडिय़ों का सुरक्षित अड्डा बना, पुलिस की दबिश में खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

मंडला का बीजाडांडी क्षेत्र जबलपुर-कटनी के जुआंडिय़ों का सुरक्षित अड्डा बना

प्रेषित समय :20:20:33 PM / Mon, Jun 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/मंडला. एमपी के जबलपुर से समीप जिले मंडला का बीजाडांडी क्षेत्र जबलपुर व कटनी के जुआंडिय़ों का सेफ एरिया बन गया है. यहां पर जबलपुर व कटनी के युवक जुआं खेलने जाते है. इस बात का खुलासा देर रात ग्राम खेरानी स्थित शीला फार्म के पीछे चल रहे जुआं फड़ पर पुलिस की दबिश से हुआ है. पुलिस ने यहां से चार जुआंडिय़ों को गिरफ्तार कर 15 हजार 500 रुपए व चार वाहन जब्त किए है.

पुलिस अधिकारियों की माने तो ग्राम खेरानी बीजाडांडी जिला मंडला में शीला फार्म के पीछे लम्बे समय से जुआंफड़ संचालित किया जा रहा है. इस बात की खबर पुलिस को लगातार मिल रही थी. बीती देर रात खबर मिली कि जबलपुर व कटनी के जुआंड़ी तवेरा, बुलेरो व आल्टो कार से जुआं खेलने के लिए पहुंचे है. खबर मिलते ही पुलिस की टीम ने दबिश दी तो जुआंडिय़ों में भगदड़ मच गई. पुलिस ने मौके से राकेश गुप्ता, फूल सिंह लोधी, अठई बर्मन व संजय पटेल को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी कटनी व जबलपुर जिले के रहने वाले हैं. इनके पास से 15500 रुपए नकद, ताश के पत्ते व चार कारें बरामद की गईं. इसके अलावा टेंट का सामान, टॉर्च व दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए. कुल जब्त संपत्ति की कीमत लगभग 35 लाख 36 हजार 550 रुपए आंकी गई है. सभी के खिलाफ थाना बीजाडांडी में जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पुष्प करण मुवेल के नेतृत्व में पुलिस की टीम शामिल रही.