झारखंड प्रदेश में भारी बारिश के बीच कोयला की तस्करी

झारखंड प्रदेश में भारी बारिश के बीच कोयला की तस्करी

प्रेषित समय :19:44:00 PM / Wed, Jul 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ रांची 

झारखंड प्रदेश में कोयले का अवैध कारोबार वर्षों से फल- फूल रहा है. चाहे सरकार किसी की भी हो,इन तस्करों पर लगाम लगाना किसी के बूते नहीं है.इसी कोयले के अवैध खनन और तस्करी को लेकर कई अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के लोगों को असमय मौत के मुंह में जाना पड़ा है. लेकिन इस पर अंकुश लगाने में कोयला खदानों के प्रबंधकों और स्थानीय पुलिस- प्रशासन को मुंह के खानी पड़ी है. झारखंड प्रदेश में कोयले की तस्करी धनबाद, रामगढ़, हजारीबाग, लोहरदगा, बोकारो सहित विभिन्न बंद पड़े और चालू खदानों से होते रही है.इसी बीच कल रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र से अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ाना इसका  प्रयाप्त सबूत है.

वहीं झारखंड के रामगढ़ और बोकारो जिला में भारी बारिश के बावजूद कोयला का अवैध कारोबार निरंतर चल रहा हैl खासकर रामगढ़ जिला के विभिन्न क्षेत्रों से कोयले का अवैध कारोबार चलने की चर्चा हो रही हैl रामगढ़ पुलिस ने मांडू थाना क्षेत्र से अवैध कला लेते एक ट्रक को पड़कर इसका पुख्ता प्रमाण पेश कर दिया है l क्षेत्र में चर्चा है कि भारी बारिश के बावजूद मांडू थाना,वेस्ट बोकारो और कुज्जू ओपी क्षेत्र से कोयले का अवैध कारोबार चल रहा हैlजबकिरामगढ़ जिला के कोयलांचल क्षेत्र से कोयले का अवैध कारोबार इस भारी बारिश में भी रुक नहीं रहा हैl जिला के मांडू अंचल क्षेत्र से कोयले का अवैध कारोबार बेधड़क जारी है. 

इन क्षेत्रों में चर्चा है कि कोयला के अवैध कारोबारी  कोयला चोर अवैध कारोबार कर रहे हैं l सबसे मजे की बात यह है कि जिला के कुज्जू ऑफिस क्षेत्र के महुआ टूंगरी क्षेत्र से इस भारी बारिश में भी कोयले का अवैध खनन और कारोबार चल रहा हैl क्षेत्र में जोड़ों पर चर्चा है की पहाड़ी नामक व्यक्ति कोयला का अवैध खनन और कारोबार कर रहा हैl प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक अवैध कच्चा कोयला लदा ट्रक ने एनएच 33 होते हुए हजारीबाग के तरफ जा रहा है.

उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु थाना प्रभारी, मांडू को वाहन चेकिंग लगाने हेतु निर्देशित किया गया. प्राप्त निर्देश के आलोक में थाना प्रभारी, मांडू के द्वारा मांडू थाना अंतर्गत एनएच 33 खैरा जारा के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान एक चौदह चक्का ट्रक संख्या WB37E2903 के चालक ने पुलिस को वाहन चेकिंग करता देख अपने ट्रक को सड़क पर खड़ा कर भाग गया.

उक्त ट्रक का तलाशी लेने पर ट्रक में करीब चालीस टन अवैध कोयला लोड पाया गया. काफी देर इंतजार करने के बाद भी ट्रक में लोड कोयला से संबंधित कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं हुआ और ना ही किसी व्यक्ति के द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया. तत्पश्चात ट्रक एवं ट्रक पर लोड अवैध चालीस टन कोयला को विधिवत जप्त कर थाना लाया गया. इस संबंध में मांडू थाना कांड संख्या 152/025 दर्ज किया गया है.इस तरह के अवैध कोयले का कारोबार झारखंड प्रदेश में वर्षों से फल- फूल रहा है. जबकि एक ट्रक तो पकड़ना सिर्फ बानगी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे झारखंड प्रदेश से करीब दो से ढाई सौ ट्रकों से अवैध कोयले का कारोबार किया जाता है.यह कारोबार में कई सफेदपोश लोगों की भी भागीदारी मानी जाती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-