हूल दिवस पर विरोध प्रदर्शन, हेमन्त सरकार का पुतला दहन

हूल दिवस पर विरोध प्रदर्शन, हेमन्त सरकार का पुतला दहन

प्रेषित समय :15:14:55 PM / Wed, Jul 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ रांची 

झारखंड प्रदेश के रामगढ़ में हूल दिवस के अवसर पर भोगनाडीह में आदिवासी भाई-बहनों पर लाठीचार्ज और अत्याचार के विरोध में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन  किया गया. यह कार्यक्रम 1 जुलाई 2025 को मंगलवार को संध्या 5 बजे सुभाष चौक पर जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता के नेतृत्व में किया गया. जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि भोगनाडीह में पुलिस जुल्म की निंदा करता हूं . हूल दिवस की पावन अवसर पर भोगनाडीह  में पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज और आंसू गैस गोले दागे जाने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह घटना बर्बर अंग्रेजी हुकूमत की यादें ताजा कर दी है . घुसपैठियों की गोद में बैठी हेमंत सरकार नहीं चाहती कि झारखंड का आदिवासी समाज अपनी अस्मिता और अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित हो . सरकार की यह  साजिश कभी सफल नहीं होगी. आदिवासी के बल पर बनी यह सरकार आदिवासियों के दमन और अपमानित करने में  कोई कसर नहीं छोड़  रही है. सिद्धू कान्हु के वंशज अब दूसरा हूल की तैयारी कर दी है.बांग्लादेशी घुसपैठियों झारखंड छोड़ो का बिगुल बज चुका है. इससे  घबड़ाए कांग्रेसयुक्त हेमन्त सरकार दमनकारी नीति अपना रही है. आज भोगनाडीह में हेमन्त सरकार के आदिवासी दमनकारी नीतियों के खिलाफ हेमन्त सोरेन का पुतला दहन किया गया है.

पुतला दहन के दौरान उपस्थित भाजपाइयों ने हेमन्त सरकार के विरोध में नारे लगाए और कहा कि जब से हेमन्त सोरेन की सरकार बनी है, आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ा है. कल हेमन्त सरकार के इशारे पर भोगनाडीह की पुलिसिया जुर्म ने सिद्धू कान्हु के वंशजों पर कहर बन कर बरसा. जो अत्यन्त निन्दनीय है.कार्यक्रम में प्रदेश कार्य समिति सदस्य , अमरेन्द्र कुमार गुप्ता,रणंजय कुमार, प्रो संजय प्रसाद सिंह,रंजन फ़ौजी, महेन्द्र प्रजापति,राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, जिला मंत्री दिलीप सिंह,जिला मीडिया प्रभारी राजीव पामदत्त, धीरज कुमार साहू जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष शीतल सिंह, सांसद प्रतिनिधि सरदार अनमोल सिंह, सहदेव ठाकुर, उमेश प्रसाद,सुबोध सिंह, मंडल अध्यक्ष संजय साह,प्रो आलोक कुमार,संतोष कुमार साह, सुशांत पांडे, ब्रजेश पाठक, ऋषिकेश सिंह, रूपा देवी,मंजू देवी, संजू देवी , कुणाल दास, देवानंद साहू, विवेक गुप्ता, भगवान प्रसाद,रॉबिन गुप्ता, जगदीश शर्मा, राजेश सोनी ,सुरेन्द्र कुमार शर्मा ,अमित ठाकुर, मनोज कुमार सिंह,नूतन महतो, हरिलाल महतो, निरंजन महतो सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-