अनिल मिश्र/रांची
भारत सरकार का कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीएमपीडीआई के डीटी राजीव कुमार सिन्हा और नृपेंद्र नाथ बने. ये दोनों पद के लिए कल को लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इंटरव्यू लिया था. इसके बाद इनके नाम की अनुंसंशा कर दी है.
इन पदों के इंटरव्यू में कोल इंडिया की सहायक कंपनी सहित विभिन्न कंपनियों के ग्यारह अधिकारियों ने भाग लिया था. इनमें एमसीएल के जीएम कृपा शंकर सिंह, बीसीसीएल के जीएम राजीव कुमार सिन्हा, एसईसीएल के जीएम संदीप शंकर परांजपे, डब्ल्यूसीएल क जीएम अनुप हंजुरा, सीसीएल के जीएम नृपेंद्र नाथ, एसईसीएल के जीएम संजय कुमार मिश्रा, सीसीएल के जीएम वीएच इमानदार, एनएलसी के ईडी जगदीश चंद्र मजूमदार और सी दयानंद, एनटीपीसी के एजीएम विक्रम चंद्र दुबे और जीएचसीएल के सीनियर जीएम धनंजय कुमार शामिल थे.वहीं चुने गए नृपेंद्र नाथ वर्तमान में सीसीएल के मगध संघमित्रा एरिया के जीएम हैं. इसी तरह राजीव कुमार सिन्हा बीसीसीएल के सीएमडी के तकनीकी सचिव के पद पर कार्यरत हैं. कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होने पर दोनों अधिकारी डीटी का पद संभालेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-