दिल्ली एम्स के ट्रामा सेंटर में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी, भगदड़, 8 दमकल वाहनों ने पाया काबू

दिल्ली एम्स के ट्रामा सेंटर में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

प्रेषित समय :20:41:15 PM / Thu, Jul 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. दिल्ली स्थित एम्स के ट्रॉमा सेंटर में आज उस वक्त चीख पुकार व अफरातफरी मच गई. जब एक ट्रांसफॉर्मर में आग लगी आग ने ट्रामा सेंटर को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें उठते देख तत्काल फायर बिग्रेड को सूचनपा दी गई. मौके पर पहुंची गाडिय़ों ने आग पर काबू पा लिया.

दमकल विभगा के अधिकारियों का कहना था कि आज दोपहर 3.30 बजे के लगभग एम्स ट्रॉमा सेंटर में एक इलेक्ट्रिक ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट हुआ और आग लग गई. आग ने कुछ ही पल में विकराल रुप धारण कर लिया, जिसकी चपेट में विभाग आ गया, देखते ही देखते आग ने भीषण रुप धारण कर लिया.

आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगी. जिससे अफरातफरी व भगदड़ मच गई, कर्मचारी अपनी जान बचाकर भाग निकले. वहीं खबर मिलते ही दमकल के आठ वाहन मौके पर पहंच गए, जिन्होने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पा लिया. हालाकि आगजनी की घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-